आईसीसी t20 महिला वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में एक ट्राई सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस त्रिकोणीय सीरीज में उसकी पहली भिड़ंत मेजबान दक्षिण अफ्रीका से हुई जहां पर स्मृति मंधाना के नेतृत्व में मेहमान टीम ने 27 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की है।
आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका, भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम की अमनजोत कौर को अपना डेब्यू करने का मौका मिला।
ये भी पढ़ें :भारत vs ऑस्ट्रेलिया के मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड, हीथर ग्राहम ने किया कमाल तो दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
उन्होंने अपने पहले ही अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में 30 गेंदों पर 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली। ऐसे में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से भी नवाजा गया। दूसरी तरफ भारतीय टीम की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भी मेजबान टीम को खूब परेशान किया।
शुरुआत रही थी खराब
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेने वाली टीम इंडिया शुरुआत के 11 ओवर 4 गेंदों में अपने पांच विकेट सिर्फ़ 69 रनों पर खो चुकी थी। ऐसे में टीम इंडिया विषम परिस्थितियों में दिखाई दे रही थी, लेकिन भारत के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आई।
अमनजोत कौर ने क्रीज पर पैर रखते ही जमकर रन बटोरने शुरू कर दिए। अमनजोत कौर ने 30 गेंदों पर 136 के स्ट्राइक से 41 रन बनाते हुए दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को बुरी तरह पीटा और टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 147 रन ले गई।
इन खिलाड़ियों ने भी इस दिया शानदार योगदान
मुकाबले में अमनजोत कौर के अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने 34 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 35 रन बनाए। वहीं 25 साल की दीप्ति शर्मा ने भी 23 गेंदों पर 33 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ऐसे में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सामने 148 रन का लक्ष्य रखने में सफल हो सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 120 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई।
गौरतलब है कि भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने गेंद और बल्ली यानी कि दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 30 रन खर्च करके तीन अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि देविका वैद्य 2 विकेट चटकाए। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब अपना अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 जनवरी को खेलेगी।
ये भी पढ़ें :36 मैच में ठोक चुका 3380 रन, वादे के बावजूद भारतीय चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका! अब टूटा सब्र का बांध