कभी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में निभाई थी अहम भूमिका, आज जी रहा गुुमनाम जिंदगी

साल 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल थे। इस दिग्गज गेंदबाज ने न सिर्फ कई दफा शानदार गेंदबाजी करके विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को उस दौरान जमकर परेशान किया था, बल्कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि उसके बाद इस खिलाड़ी को लगातार अपने फिटनेस और फॅार्म से जुझना पड़ा, जिसकी वजह से उसे टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल सके और इसी वजह से आज भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मुनाफ पटेल गुमनामी का जिंदगी जी रहा है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, मुनाफ पटेल ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 13 टेस्ट मैच और 70 अर्न्तराष्ट्रीय वनडे मैच खेले थे। वहीं बात अगर मुनाफ पटेल के टेस्ट करियर पर की जाए तो इस खिलाड़ी ने 13 टेस्ट मैच खेलकर 38.54 के औसत से 35 विकेट झटके थे। वहीं वनडे में इस खिलाड़ी ने 70 मैच मे 86 विकेट हासिल किए थे।