वनडे World Cup 2023 का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, देखें पूरी लिस्ट

World Cup 2023: भारत की सरजमी पर मौजूदा साल यानी कि 2023 का आईसीसी वनडे World Cup 2023 का आयोजन किया जाएगा। अक्टूबर और नवंबर महीने में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप के कार्यक्रम की घोषणा आईसीसी ने कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाना है।

आपको बताते चलें कि क्रिकेट की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार होगा जब किसी भी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किसी एक देश की सरजमीं पर किया जा रहा है। इससे पहले भारत ने 1987, 1996 और 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त तौर पर की थी। अब टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान मंगलवार को मुंबई में किया गया है।

England vs New Zealand खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मैच

आईसीसी वनडे World Cup 2023 का पहला मुकाबला साल 2019 की विजेता इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर को अपने सफर की शुरूआत चेन्नई से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरकर करेगी।

टीम इंडिया और उसकी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर यानी कि रविवार को देश के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस क्रिकेट स्टेडियम में तकरीबन 90 हजार दर्शक एक साथ मुकाबले का लुत्फ ले सकते हैं। साथ में ही बता दें, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को इसी मैदान पर खेला।

ईडन गार्डेंस और वानखेड़े में खेले जाएंगे सेमीफाइनल के मुकाबले

आईसीसी वनडे World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई स्थित वानखेडे और कोलकाता स्थित ईडेन गार्डन में खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा।

जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को ईडेन गार्डेंस में आयोजित किया जाना है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीम में राउंड रोबिन आधार पर एक एक बार आपस में एक दूसरे के सामने होंगी।

2011 के फाइनल में वानखेड़े में जीत हासिल कर चुकी है टीम

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2011 में श्रीलंका को वानखेड़े में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया था। दूसरी तरफ साल 1987 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी थी।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के पूरे कार्यक्रम पर एक नजर

भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। 11 अक्टूबर को उसकी दूसरी भिड़ंत अफगानिस्तान के साथ दिल्ली में होनी है। भारतीय टीम टूर्नामेंट का अपना तीसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर को गुजरात में खेलेगी।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल के बाद अब ये स्टार प्लेयर एशिया कप से होगा बाहर!

टीम इंडिया का चौथा मुकाबला पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होना है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पांचवा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेलेगी। 29 अक्टूबर को टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अपना छठा मैच खेलेगी। 2 नवंबर को टीम इंडिया क्वालीफायर 2 की विजेता से भिड़ेगी।

यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। 5 नवंबर को टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होना है। 11 नवंबर को टीम इंडिया बेंगलुरु में अपना मैच क्वालीफायर वन की विजेता के साथ खेलेगी।

यहां पर खेले जाएंगे मुख्य मुकाबले और अभ्यास मैच

आईसीसी वनडे World Cup 2023 के लिए भारत में 10 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाने हैं। जिनमें धर्मशाला, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, चेन्नई, पुणे, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु शामिल हैं। दूसरी तरफ तिरुअनंतपुरम, हैदराबाद और गुवाहाटी में टूर्नामेंट के प्रैक्टिस मुकाबले खेले जाएंगे।

किन मुकाबलों के लिए की गई है रिजर्व डे की व्यवस्था

आईसीसी वनडे World Cup 2023 के किन मुकाबलों के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की गई है? तो इस सवाल के जवाब में हम आपको बता दें कि टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल और टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे की व्यवस्था की गई है।

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाना है। अगर इन निर्धारित दिनों में मुकाबले नहीं हो पाते हैं तो इन्हें अगले दिन खेला जाएगा। गौर करने वाली बात यह कि टूर्नामेंट के सारे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेले जाने हैं।

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings में बड़ा बदलाव, विराट कोहली को नुकसान, टाॅप पर काबिज 32 साल का धाकड़ बल्लेबाज