लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हुए एक मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजास की टीम को तीन विकेट से मात दी। दोहा के वेस्ट एंड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जायंट्स के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
महाराजास की टीम ने पहले खेलते हुए 136/9 रन बनाए जवाब में जायंट्स की टीम ने 8 गेंद और तीन विकेट शेष रहते ये मैच अपने नाम किया।
सुरेश रैना ने खेली धमाकेदार पारी, तीन छक्के की मदद से बनाए 49 रन
पहले बल्लेबाजी करने आई इंडिया महाराजास की टीम ने मात्र 11 रन पर रोबिन उथप्पा का विकेट गवां दिया। जिसके बाद मनविंदर बिस्ला ने 36 रन की पारी खेल टीम को संभाला। पर टीम ने इसके बाद फिर जल्द दो विकेट गवां दिए।
ये भी पढ़ें- NZ vs SL : वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान
जिसके बाद भारतीय स्टार सुरेश रैना ने एक आकर्षक पारी खेली। उन्होंने 41 गेंद पर 49 रन बनाए। जिसमें तीन छक्के शामिल थे।
अंत में इरफान पठान ने भी कुछ दमखम दिखाते हुए 2 छक्के की मदद से 25 रन की पारी खेली। जिसके चलते इंडिया महाराजास की टीम ने 135 रन बनाए। जायंट्स की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट ब्रेट ली ने लिए। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए।
क्रिस गेल की पारी के आगे सुरेश रैना की पारी पड़ी फीकी, वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने तीन विकेट से जीता मैच
इस लक्ष्य का पीछा करने आई वर्ल्ड जायंट्स की टीम को यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 46 गेंद पर 57 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का आया। हाशिम अमला का विकेट गिरने के बाद शेन वॉटसन ने गेल का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 16 गेंद पर 26 रन बनाए।
जिसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। पर क्रिस गेल द्वारा दिलाई गई शुरुआत ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। जायंट्स की टीम ने 8 गेंद शेष रहते 139 रन बनाए और जीत दर्ज की। इंडिया की टीम से सबसे ज्यादा विकेट यूसुफ पठान ने लिए उन्होंने दो विकेट लिए। गेल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच मिला।
ये भी पढ़ें- नीता अंबानी की टीम ने कर दी बड़ी गलती, जो जिता सकता है आईपीएल की ट्राॅफी, उसी को नहीं दिया मौका