टीम इंडिया ने बेंगलुरु में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 238 रनों से मात दी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को अपने नाम करके भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में भी फायदे में रही है।
भारतीय टीम एक पायदान उछलकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम को अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 7 मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के आसार अभी भी हैं।
टीम इंडिया अगर अपने शेष बचे मैच जीत लेता है तो ऐसे में वह फाइनल में पहुंच सकता है। आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना किया था जहां पर उसे न्यूजीलैंड की टीम ने कड़ी शिकस्त दी थी।
ICC WTC की अंक तालिका में नंबर 4 पर है टीम इंडिया
आईसीसी द्वारा जारी हाल के आंकड़ों के अनुसार टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर मौजूद है।
टीम इंडिया अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत अब तक 4 सीरीज के 11 मैच खेल चुकी है। इनमें से 6 में उसे जीत मिली है। भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 58.33 का हो गया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत को अभी खेलने हैं 7 मैच
आपको बता दें कि साल 2023 में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम को अभी भी इस संस्करण में कुल 7 मैच खेलने हैं। सात मुकाबलों में से भारत के लिए अच्छी बात यह है कि छह मैच एशिया में खेले जाने हैं।
टीम इंडिया इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट मैच, बांग्लादेश की सरजमी पर दो टेस्ट मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट मुकाबले खेलेगा। इन सारे मुकाबलों में इंग्लैंड में खेले जाने वाले एक टेस्ट मैच को छोड़कर भारत के लिए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करना कोई मुश्किल काम नहीं है।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में संघर्ष देखने को मिल सकता है। मगर टीम इंडिया की स्पिन पिच पर हमेशा से भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा है।