वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों 3 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के हाथों सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में हारकर ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गई थी मगर इंग्लैंड के हाथों सूपड़ा साफ होने के बाद आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान अब डब्ल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में नहीं पहुंच सकता है।
मगर इस दौरान भारतीय टीम तीन अन्य टीमों के साथ फाइनल की दौड़ में बरकरार है। भारत कैसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह बनाएगा। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में आगे…
पाकिस्तान की टीम नहीं पहुंच पाएगी फाइनल में लेकिन…
एक तरफ जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट चुका है तो वहीं भारतीय टीम का लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का सपना साकार होने की दिशा में है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने किया नजरअदांज, रोहित शर्मा भी नहीं दिए भाव, अब केएल राहुल की कप्तानी में पलटी किस्मत
टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए मौजूदा समय में जद्दोजहद कर रहा है। इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की और ऑस्ट्रेलिया के हाथों दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश पर मिली जीत से अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिला है।
अंक तालिका में शीर्ष पर कायम ऑस्ट्रेलिया पहले से अधिक मजबूत स्थिति में है। ऐसे में कंगारुओं का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाना लगभग पक्का है।
फाइनल में एक जगह के लिए 3 टीमों में हो रही है कड़ी टक्कर
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 13 टेस्ट मुकाबलों में 9 जीत और 3 ड्रॉ के साथ 76.92 फीस दी विन परसेंटेज लेकर पहले स्थान पर है।
दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराने के बाद 13 मैचों में सात जीत और 4 हार के साथ 55.77 फीसदी विन परसेंटेज के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे नंबर पर है और उसके जीत के प्रतिशत 54.55 है। जबकि श्रीलंका की टीम 53.33 विन परसेंटेज लेकर चौथे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया के बाद अंक तालिका में का बिल इन तीनों टीमों के बीच बेहद ही कम अंतर है। ऐसे में कोई भी टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
बांग्लादेश के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं चार टेस्ट
टीम इंडिया वर्तमान में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने बड़े अंतर से अपने नाम किया है। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतकर सीरीज 2-0 से जीत लेती है तो उसका फाइनल में पहुंचना लगभग आसान हो जाएगा।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम को फरवरी और मार्च के महीने में ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू सरजमीं पर चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।
इस सीरीज में भारतीय टीम अगर 3-1 या 2-1 से जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए दोनों टेस्ट मुकाबला अपने नाम कर लेती है और न्यूजीलैंड को श्रीलंका हराने में कामयाब रहती है तो फाइनल मुकाबले की जंग पहले से कहीं अधिक रोमांचक हो सकती है।
ये भी पढ़ें:बेहद खराब रही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा पूरा न्यूजीलैंड दौरा