वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : भारत के लिए आज का दिन बेहद खास रहा, जहां टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 188 रन से मात दी। वहीं आज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को मिली बड़ी हार के बाद भारत टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेबल में बहुत बड़ा फायदा हुआ था।
टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह बहुत आसान हो गई हैं। भारत फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
साउथ अफ्रीका की हार से टीम इंडिया को बंपर फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत के बाद भारत चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। भारत ने इस साइकिल में अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें उन्हें 7 में जीत 4 में हार मिली है। जबकि दो मैच ड्रॉ हुए हैं।
टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.77 हैं। अगर साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हरा देती तो वह दूसरे स्थान पर कायम रहती पर 6 विकेट से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 54.55% है और वह तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। भारत दूसरा टेस्ट जीत इस टेबल में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेगी।
पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर विराजमान, डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड 8वें स्थान पर
वहीं ऑस्ट्रेलिया टेबल में सबसे ऊपर विराजमान हैं। 13 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 में जीत 1 में हार और तीन मैच ड्रॉ रहे है। ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 76.92% हैं।
वहीं पिछले बार की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता न्यूजीलैंड इस बार अंक तालिका में 8 वें स्थान पर हैं। 9 टेस्ट मैच में टीम को केवल 1 में जीत मिली है जबकि 6 में उनको हार का सामना करना पड़ा हैं। जबकि एक मैच ड्रॉ रहा हैं।
भारत पिछले बार भी फाइनल में पहुंच गई थी। पर वहां उसे न्यूजीलैंड से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारत की टीम फाइनल में जगह बना कर फाइनल भी जीतना चाहेगी।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: 3 कारण, चटगांव टेस्ट में बांग्लाेदश के खिलाफ टीम इंडिया को मिली शानदार जीत, आखिरी सबसे अहम