आगामी साल यानी कि वर्ष 2023 में आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट खेलने जाने हैं। यह तो वनडे वर्ल्ड कप दूसरा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली एक टीम का नाम लगभग अभी से ही दिखाई दे रहा है। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की भी टीम फाइनल में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैं। मुल्तान टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 26 रन से हरा दिया है, ऐसे में पाकिस्तान कभी आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया है।
ऐसे में आइए जानने का प्रयास करते हैं कि क्या पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम को कुछ फायदा मिलेगा या नहीं?
ये भी पढ़ें- SA vs AUS : पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान,जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान
भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का क्या है रोडमैप?
टीम इंडिया को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबले और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला खेलनी है। भारत-बांग्लादेश की सरजमी पर दो टेस्ट मुकाबले खेलने के बाद घरेलू सरजमीं पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की मेजबानी करेगी।
मान लीजिए कि अगर टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लेता है तो फिर इसके बाद वह आस्ट्रेलिया को 4-0 से, 3-0 से या फिर 3-1 से हराने में कामयाबी हासिल करता है तो, उसकी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग पुख्ता हो जाएंगी।
लेकिन दूसरी तरफ अगर साउथ अफ्रीका 17 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेली जाने वाली टीम टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 0-3 से हार जाता है तो रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से दो टेस्ट मुकाबले जीतने के बाद भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर सकती है।
WTC की अंक तालिका में चौथे नंबर पर है भारत
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है। वहीं, नंबर दो पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम है। जबकि नंबर 3 पर श्रीलंका और नंबर चार पर भारतीय टीम है।
आपको बताते चलें कि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इंग्लैंड से मुल्तान में खेले गए टेस्ट मुकाबले में पराजित होने के बाद छठे पायदान पर लुढ़क गया है। वहीं, इंग्लैंड क्रिकेट टीम नंबर 5 पर आ गई है।