वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों से हार मिली। इस हार के चलते पाकिस्तान इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई। ऐसे में (2021-23) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी पाकिस्तान टीम की हालत खराब हो गई है।
अब पाकिस्तान का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबले में पहुंचना बेहद ही मुश्किल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सभी तीन टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीतकर पाकिस्तान के पास फाइनल में पहुंचने का अवसर था परंतु अब यह अवसर हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
फिलहाल भारतीय टीम चौथे नंबर पर
बता दे की अंक तालिका में पाकिस्तान टीम अभी पांचवें नंबर पर है जिसमें पाकिस्तान टीम के पास फिलहाल 46.67 % अंक हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 11 टेस्ट मैचों में से 7 मैचों में जीत दर्ज की है जिसके साथ उसके पास कुल 72.73% अंक है जिसके फल स्वरुप ऑस्ट्रेलिया टीम टॉप पर हैं।
वहीं इस लिस्ट में 60% अंक के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है तो वहीं 53.33% पॉइंट के साथ श्रीलंकाई टीम तीसरे नंबर पर दर्ज है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास फिलहाल 52.08% पॉइंट है जिससे कि वह चौथे नंबर पर काबीज है।
ये भी पढे़ं- टीम इंडिया को मिला वीरेंद्र सहवाग जैसा बिग हिटर बल्लेबाज, चौके-छक्कों की बारिश कर अकेले जिताने की रखता क्षमता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम को मिला फायदा
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय टीम को इससे कुछ फायदा मिला है यदि भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में से एक टेस्ट मैच में हार भी जाती है तब भी वह फाइनल में सुरक्षित रहेगी बस शर्त यह है कि भारतीय टीम बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शिकस्त कर दें।
वहीं यदि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ कम से कम 2 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जीतता है तो वह फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार रहेंगे।
ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम का समीकरण बिल्कुल स्पष्ट है फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में से तीन मुकाबले तथा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच जीतने होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया को इस महीने बांग्लादेश से दो टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल 4 टेस्ट मैच भारतीय सरजमीं पर खेलना है।
ओवल के मैदान पर खेला जाएगा फाइनल मैच
इस चैंपियनशिप के अनुसार प्रत्येक टीम को टेस्ट में जीतने पर 12 अंक मिलते हैं तथा यदि कोई मुकाबला टाइ हो जाता है तो भी टीम को 6 पॉइंट मिलते हैं तथा मैच ड्रॉ होने पर टीमों को चार अंक दिए जाते हैं।
वहीं इसके अलावा ड्रा होने पर 33.33 फ़ीसदी, टाई होने पर 50 फ़ीसदी तथा मैच जीतने पर 100 फ़ीसदी एवं हार पर 0 फ़ीसदी अंक जोड़े जाते हैं। जीत प्रतिशत के जरिए पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का निर्धारण होता है।
इसलिए भारतीय टीम श्रीलंका से ज्यादा मैच जीतने के बाद भी पीछे हैं। बता दें कि जून 2023 में ओवल के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये मैच विनर प्लेयर