वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा टेस्ट मुकाबला बराबरी पर छूटा है। उधर, भारतीय टीम ने तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराकर सीरीज जीत ली है।
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दौड़ में शामिल है, ऐसे में इंडियन फैंस को भारत के डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने के रोडमैप के बारे में जानना जरूरी हो जाता है।
क्या भारत फाइनल में पहुंचने में सफल रहेगा?
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए टेस्ट मुकाबले में परिणाम नहीं निकल सका है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। एक तरफ जहां दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज संपन्न हुई तो वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज भी समाप्त हो गई है।
अब सबकी निगाहें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली आगामी चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज पर टिक गई हैं। मगर क्या भारतीय टीम अब भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है? अपने आप में यह बड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ें:वो 3 मौके, जब भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में किया हार का सामना
जानिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप टीमों की पोजीशन के बारे में
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में शीर्ष दो स्थान पर काबिज टीमें फाइनल में जगह बनाते हैं। अगर वर्तमान की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर वन पर है और नंबर दो पर रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम काबिज है।
मगर मौजूदा स्थिति को देखें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो सकता है। लेकिन दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में परिणाम ना निकलने के कारण श्रीलंकाई टीम को भी फायदा मिला है।
आपको बताते चलें कि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी भी दो टेस्ट सीरीज खेली जानी बाकी है। इन्हीं में से तय होगा कि भारत ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में से कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी। कंगारू टीम ऑस्ट्रेलिया 75.56 फीसदी , टीम इंडिया 58.93 फीसदी और श्रीलंका की टीम 53.33 फीसदी विन परसेंटेज लेकर टॉप 3 में बरकरार हैं।
इस तरह फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नंबर दो पर बरकरार भारतीय टीम को फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदानों पर चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। मान लीजिए कि इसे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 4-0, 3-1 और या फिर दो-दो से जीतने में सफल रहती है तो उसका फाइनल में पहुंचना तय है।
दूसरी तरफ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच भी दो टेस्ट मुकाबलों की भी सीरीज खेली जानी है। टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज हार जाती है और दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम जीत जाती है तब श्रीलंका फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगी।
इन परिस्थितियों में भारत खेलेगा फाइनल
श्रीलंका को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के दौरे पर श्रीलंका को काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है।
अगर श्रीलंका 0-2 से सीरीज हार जाती है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से सीरीज हारती है तो इन परिस्थितियों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम को घरेलू कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबी सीरीज खेलनी है। यहां पर भारतीय टीम मेहमान टीम पर भारी पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें:112 रन जड़ने वाले Suryakumar Yadav को नहीं, बल्कि इस ऑलराउंडर को मिला मैन ऑफ द सीरीज, जानिए वजह