भारत और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली है। दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने दोनों ही पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट झटके हैं।
सीरीज में खेले गए अब तक दोनों मुकाबलों की खास बात यह है कि टीम इंडिया ने दोनों ही मुकाबले 3 दिनों के भीतर जीत लिए हैं। अब वह चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है।
ऐसे में अब उसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी खेलने की अपनी दावेदारी को और मजबूत किया है। इस आर्टिकल के जरिए आगे जानते हैं कि भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में क्या स्थिति बन रही?
भारतीय टीम ऐसा करके पहुंच जाएगी फाइनल में
दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है। टीम इंडिया ने सीजन 2021 और 2023 के अंतर्गत अब तक 16 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसने 10 में जीत हासिल की है जबकि 4 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।
भारतीय टीम ने दो मुकाबले ड्रॉ भी करवाए हैं। भारतीय टीम का अभिन्न परसेंटेज 61.66 से बढ़कर 64.06 हो चुका है। दूसरी तरफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का विन परसेंटेज 70.83 से लुढ़क कर 66.66 हो गया है। इस स्थिति में भारतीय टीम को एक और जीत फाइनल में पहुंचा देगी।
इस तरह भारतीय टीम पहुंचेगी फाइनल में
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यदि 3-1 से जीत हासिल करती है तो उसका विन परसेंटेज 61.92 हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया आराम से फाइनल में जगह बना सकती है।
दूसरी तरफ अगर बात करें न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली आगामी दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में श्रीलंका की टीम अगर दोनों टेस्ट मुकाबला अपने नाम कर लेता है तो ऐसे में उसका विन परसेंटेज 61.11 का ही होगा और ऐसे में भारतीय टीम श्रीलंका से ऊपर रहेगी।
लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2-2 सी बराबर रहती है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के अधिकतम संभावित 56.4 विन परसेंटेज से ऊपर रहेगी और ऐसी स्थिति में न्यूजीलैंड के विरुद्ध श्रीलंका की हार की संभावनाएं ही भारतीय टीम के लिए आगे के दरवाजे खोल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया को भी सता रही है इस बात की चिंता
दूसरे टेस्ट मुकाबले में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगर सीरीज में भारत के हाथों 3-0 या 4-0 से हार का मुंह देखना पड़ता है तो ऑस्ट्रेलिया की टॉप पोजीशन पर संकट के बादल छा जाएंगे और भारत पहले नंबर पहुंच जाएगा और उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा।
लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल की दौड़ में खुद को बरकरार रखना है तो उसे सीरीज के बचे हुए 2 मुकाबलों में से भारत को 2 या 1 में हराना होगा या फिर एक टेस्ट मुकाबला ड्रॉ करवाना होगा। अगर आस्ट्रेलिया की टीम ऐसा करने में नाकाम होती है तो श्रीलंका के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के चांस बन जाएंगे।