WPL Auction: पाकिस्तान को बुरी तरह धोया अब ऑक्शन में मालामाल हुई 22 साल की स्टार, 2.20 करोड़ देकर इस टीम ने खरीदा

WPL Auction: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर हाल ही में शुरू होने वाले आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में भारत की जीत की नींव जेमिमा रोड्रिगेज ने रखी थी और उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था।

जेमिमा रोड्रिगेज पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 53 रन बनाने में कामयाब रही थी। अब उन पर विमेंस इंडियन प्रीमियर लीग में करोड़ों की बोली लगी है।

दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख में जोड़ा

पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से कहर मचाने वाली 22 साल की जेमिमा रोड्रिगेज का आधार मूल्य 50 लाख रुपए था। ऐसे में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। जेमिमा रोड्रिगेज ने आईसीसी t20 महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 53 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

भारत को जीत दिलाकर नाबाद लौटी थी पवेलियन

पाकिस्तान के विरुद्ध आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में भारत की इस बड़ी जीत में जेमिमा रोड्रिगेज ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस खिलाड़ी ने अंत तक क्रीज पर डटे रहते हुए नाबाद 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 8 चौके भी जड़े। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अगला मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से होना है।

ये भी पढ़ें :IND W vs PAK W: ऋचा-जेमिमा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत

भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जेमिमाह रोड्रिगेज का ऐसा है प्रदर्शन

आईपीएल में बड़ी राशि पाने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ने भारत के लिए अब तक 21 वनडे मुकाबले खेलकर 21 पारियों में 19 से ज्यादा की औसत के साथ कुल 394 रन बनाए हैं। वनडे इंटरनेशनल में इनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। 81 रन उनका हाईएस्ट रहा है।

दूसरी तरफ अगर गौर करें इनकी t20 कैरियर की तो उन्होंने भारत के लिए 86 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल कर 30.72 की एवरेज के साथ कुल 16 से 28 रन बनाए हैं। t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें : आईपीएल 2023 के लिए एमएस धोनी से शुरू की तैयारियां, नेट पर बहाया जमकर पसीना