हरलीन- सोफिया के तूफानी पारी में उड़ी स्मृति मंधाना की टीम, गुजरात ने 11 रनों से दी करारी मात

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात लायंस (GG) के बीच मुकाबला खेला गया।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 11 रनों के अंतर से मात देकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा है तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम ने लगातार तीन मुकाबले हारकर हार की हैट्रिक पूरी कर ली है। इस मुकाबले में गुजरात के लिए सोफिया डंकले और हरलीन देओल ने ताबड़तोड़ पारी खेली जिसके दम पर गुजरात की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 201 रन लगाए।

मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 190 रन ही बना पाई ऐसे में उसे 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात के लिए इन खिलाड़ियों ने खेली धमाकेदार पारियां

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले ने 28 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाकर 232 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ 65 रनों की तूफानी पारी खेली।

यह भी पढ़ें :युसूफ पठान ने ठोका गगनचुंबी छक्का, जो रूट ने खेली विस्फोटक पारी, मोईन अली की टीम को मिली शानदार जीत

उनका बखूबी साथ निभाया हरलीन देओल ने जिन्होंने 45 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाकर 67 रन बनाए। गार्डनर ने 19 रनों का योगदान दिया जबकि हेमलता ने 16 रन बनाए, सदरलैंड ने भी 14 रन बनाए।

आरसीबी के लिए इन्होंने किया संघर्ष

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 45 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। उनके अतिरिक्त एलिसा पेरी ने 25 गेंदों पर 32 रन बनाए।

हीथर नाइट ने 11 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया।लेकिन आरसीबी की टीम लक्ष्य से 11 रन दूर रह गई। आरसीबी की टीम अब तक विमेंस प्रीमियर लीग में तीन मुकाबला खेल कर तीनों में हार का सामना कर चुकी है।

गौरतलब है कि पहले गेंदबाजी करने वाली आरसीबी के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा दो विकेट श्रेयांका पाटिल ने लिए और दो विकेट हीथर नाइट को मिले थे जबकि एक विकेट में गन शूट के खाते में गया और 1 विकेट रेणुका सिंह ने लिया। वहीं दूसरी तरफ गुजरात की एलिस गार्डनर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। उनके अतिरिक्त एनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट लिए जबकि एक विकेट मानसी जोशी के खाते में गया।

यह भी पढ़ें :हरमनप्रीत कौर के तूफ़ानी बल्लेबाजी में उड़ी गुजरात की टीम, मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से जीता पहला मुकाबला