6,6,6,6,6,6,6,6…आरसीबी को मिला क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, गुजरात के खिलाफ 275 के स्ट्राइक से मचाई तूफान

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) इन दिनों रोमांचक दौर में है। टूर्नामेंट में अब तक एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले हैं लेकिन गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच खेला गया एक मुकाबला लोगों के जेहन में काफी दिनों तक रहेगा। डब्ल्यूपीएल के 16 वे मुकाबले में आरसीबी(RCB) की टीम ने गुजरात को आठ विकेट से कड़ी शिकस्त दी है।

मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। गुजरात (GT) के लिए लॉरा वॉल्वार्ट (Laura Wolvart) ने 68 रनों की शानदार पारी खेली थी।

आरसीबी के सामने बौना साबित हुआ गुजरात का लक्ष्य 

मुकाबले में मिली लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए सोफी डिवाइन(Sofi Devine) ने 99 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सिर्फ 15 ओवर 3 गेंदों में केवल 2 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। आरसीबी की टीम की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। मुकाबले में अपने शतक से 1 रन से चूकने वाली सोफी डिवाइन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

सोफी डिवाइन के बल्ले से हुई चौकों छक्कों की बरसात

मुकाबले में पहले बैटिंग करने वाली गुजरात की टीम ने लॉरा वॉल्वार्ट के 68 रनों की बदौलत गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 188 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए स्मृति मंधाना (Smriti mandhana) और सोफी डिवाइन ने 125 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप की।

ये भी पढ़ें :204 के स्ट्राइक से यूपी वॉरियर्स के धुरंधर ने मचाया तहलका, 96 रन की तूफानी पारी खेल RCB के जबड़े से छीनी जीत

स्मृति मंधाना 37 रन बनाकर पवेलियन लौटी, मगर सोफी डिवाइन का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा था। उन्होंने अपनी 99 रनों की पारी के दौरान केवल 36 गेंदों पर 9 चौके और 8 छक्के लगाकर 275 के स्ट्राइक रेट के साथ धमाकेदार पारी खेली। उनके द्वारा खेली गई पारी वूमेंस प्रीमियर लीग के क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।

सोफी डिवाइन के बल्लेबाजी करने का तरीका काफी हद तक धाकड़ बल्लेबजा क्रिस गेल की तरह मिलता है। वो भी क्रिस गेल की तरह लंबे लंबे छक्के जड़ने में माहिर है।

गुजरात की बल्लेबाजी पर एक नजर

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज डंकले ने 10 गेंदों पर तीन चौके लगाकर 16 रन बनाए जबकि उनकी साथी ओपनर खिलाड़ी लॉरा वॉल्वार्ट ने 42 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के जड़कर 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाली मेघना ने 32 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 31 रन बनाए थे। गार्डन ने 26 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 41 रनों का योगदान दिया था।

हेमलता ने नाबाद 16 रन बनाए। जबकि हरलीन देओल 12 रन बनाकर नाबाद रही। मुकाबले में गुजरात की सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया लेकिन सोफी डिवाइन की विस्फोटक पारी के आगे गुजरात द्वारा बनाया गया स्कोर छोटा पड़ गया और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें :कप्तान एलिसा हेली की एक गलती पड़ी यूपी वॉरियर्स को भारी, RCB के हाथों गंवाया जीता हुआ मुकाबला