मौजूदा समय में भारत की सरजमीं इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। टूर्नामेंट के तुरंत बाद इंग्लैंड स्थित ‘द ओवल’ में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का आयोजन 7 जून से लेकर 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किया जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत की संभावित टीम के रहने वाली है?
रोहित और शुभमन होंगे सलामी जोड़ीदार
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए बीसीसीआई सलामी जोड़ीदार के लिए रोहित शर्मा के साथ शुभ्मन गिल का चयन करेगी।
शुभ्मन गिल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने हाल ही में आईपीएल में एक शतक लगाया है। इस खिलाड़ी के नाम पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा सबकी पसंद होंगे।
मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगा बैटिंग का भार
दूसरी तरफ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली नंबर चार पर आएंगे। विराट कोहली भी वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं उन्होंने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के लिए शानदार सैकड़ा जड़ा है। दूसरी तरफ टेस्ट टीम में लौटने वाले अजिंक्य रहाणे भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।औ
विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे ईशान किशन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कौन से खिलाड़ी विकेटकीपर की भूमिका में आएगा। यह अभी तक तय नहीं है। मगर कुछ लोग हैं जो ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विकेटकीपिंग करते देखना चाहते हैं। विकेटकीपिंग के अलावा इशान किशन एक बेहतर बल्लेबाज का विकल्प भी भारतीय टीम को दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान के लिए वनडे सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, देखें संभावित लिस्ट
यह संभालेंगे गेंदबाजी आक्रमण की कमान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ आर जडेजा बेहतर विकल्प होंगे। ऐसी स्थिति में शायद ही अक्षर पटेल को मौका दिया जाए। उन्हें मौका मिलने की काफी कम उम्मीद है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ना तो भारत में खेला जा रहा है और ना ही आस्ट्रेलिया में। ऐसे में टीम इंडिया तेज गेंदबाजों को अधिक से अधिक मौके देने की तलाश में होगी।
तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज के हाथों में होगी जबकि तीसरे की अनुवाद के विकल्प के तौर पर शार्दुल ठाकुर या उमेश यादव को आजमाया जा सकता है। अगर इन खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए होता है तो भारतीय टीम की यह एक अच्छी प्लेइंग इलेवन बनकर तैयार होगी।
WTC 2023 फाइनल के लिए भारत की संभावित XI बनाम ऑस्ट्रेलिया:
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें : SRH vs RCB : मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने खुद को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय