WTC Points Table: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड के हारते ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की तालिका में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है।
इंग्लैंड की टीम ने तीनों मुकाबले अपने नाम करते हुए न्यूजीलैंड को चैंपियन बनने की दौड़ से बाहर कर दिया है। वहीं जीत के बावजूद इंग्लैंड का बुरा हाल है और वह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में सांतवे पायदान पर मौजूद है, हालांकि अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के सारे मुकाबले हारकर न्यूजीलैंड की टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई है मगर कीवी टीम अब भी अपने शेष बचे मुकाबलों को जीतकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रख सकती हैं।
England and West Indies make strides on the #WTC23 standings following their respective Test series clean sweeps 👏
Full table 👉 https://t.co/wc8AlX8YiA pic.twitter.com/rb3kcv1h3R
— ICC (@ICC) June 28, 2022
इंग्लैंड की टीम है सांतवें नंबर पर
मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में धूल चटा दी हैं। इंग्लैंड की टीम ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कप्तानी में ऐसा कारनामा किया है। बेन स्टोक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम अब तक चार मुकाबले जीत चुकी हैं।
अंग्रेज टीम 28.89 विन परसेंटेज के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम 25.93 विन परसेंटेज के साथ अंक तालिका में आठवें पायदान पर है।
टॉप 3 में मौजूद है टीम इंडिया
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की दौड़ में टॉप थ्री में काबिज है। बात करें अगर शीर्ष पर मौजूद टीम की तो नंबर वन पर आस्ट्रेलिया की टीम है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 75 फ़ीसदी विन परसेंटेज के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिसके 74.43 विन परसेंटेज। और नंबर 3 पर भारतीय टीम है जो 77 अंकों के साथ 58.33 विन परसेंटेज लेकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में नंबर 3 पर है।
चौथे पर है श्रीलंका पांचवे पर है पाकिस्तान
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में टीम इंडिया के बाद श्रीलंका की टीम है। जिसने तीन मुकाबलों में जीत के बाद 40 अंक लेकर 55.56 विन परसेंटेज के साथ चौथे पायदान पर है।
पांचवें पायदान पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान की टीम के 44 अंक और 52.38 विन परसेंटेज हैं। और नंबर 6 पर वेस्टइंडीज की टीम है जिसने चार मुकाबले जीतकर 54 अंक के साथ और 50 विन परसेंटेज लेकर छठे स्थान पर है।