WTC Points Table: क्या भारतीय टीम बना पाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह? जानिए क्या बन रहे नए समीकरण

WTC Points Table: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को एक पारी और 12 रनों से पराजित किया है। लॉर्ड्स देखने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका (WTC Points Table) में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 8 मुकाबले खेल कर छठी जीत हासिल कर चुकी है। ऐसे में उसके कुल 75 अंक हो गए हैं।जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉप पर पहुंच गई है।

चौथे स्थान पर है टीम इंडिया

Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका (WTC Points Table) में शीर्ष पर कायम दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरा स्थान ऑस्ट्रेलिया का है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कुल 70 अंक अर्जित कर लिए हैं। जबकि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 53.33 अंक के साथ तीसरा स्थान और भारतीय टीम ने 53.33 अर्थ के साथ चौथा स्थान बरकरार रखा है।

टीम इंडिया को अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के अंतर्गत है मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में अगर वह अपने सारे मैच जीतने में कामयाब रहती है तो उसके कुल अंक 68.5 हो जाएंगे। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को अभी भी साथ टेस्ट मुकाबले और खेलने हैं।

ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम साथ में से पांच मुकाबले जीतने में भी सफल रहती है तो वो 73.33 फीसदी अंक अर्जित करने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि अगर वह पूरे मुकाबले जीत लेती है तो उसके कुल अंक 86.66 हो सकते है।

भारत के लिहाज से अहम है इंग्लैंड बनाम अफ्रीका सीरीज

eng vs sa testदूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात की जाए तो कंगारू टीम अधिक से अधिक 84.21 फीसदी अर्जित कर सकती है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत कंगारू टीम को अभी भी 9 मुकाबले खेलने हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया 6 मैच जीतने में कामयाब रहती है तो उसके 68.42 फीसदी अंक होंगे।

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम टीम इंडिया से ऊपर रहेगी। जबकि श्रीलंका क्रिकेट टीम को अभी भी इस चैंपियनशिप के अंतर्गत चार मुकाबले और खेलने हैं। मान लीजिए कि श्रीलंका की टीम अपने चारों मुकाबले जीत लेती है तो ऐसी स्थिति में उसे 66.66 फीसदी अंक मिल जाएंगे। दूसरी तरफ अगर कहा जाए तो दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज भारत के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- IND vs ZIM : जिंबाब्वे को सीरीज हराने के बाद KL Rahul ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, इन्हें दिया जीत का श्रेय