भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट की करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना खाता भी खोल लिया है।
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 113 रनों के अंतराल से अपने नाम किया था।
नंबर वन पर है आस्ट्रेलिया टीम
दरअसल, अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबले अपने नाम करते हुए 36 अंक हासिल कर चुकी है। जबकि श्रीलंका की टीम दो टेस्ट जीत के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है। श्रीलंका के कुल 24 पॉइंट है।
पाकिस्तान से नीचे लुढ़क गई है भारतीय टीम
भारतीय टीम की चिर प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत चार मुकाबले खेल कर तीन जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान के 36 अंक हैं।
अगर इंडिया की बात करें तो टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत अब तक कुल 9 मुकाबले खेल कर चार मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में चौथे नंबर पर बरकरार है। चार जीत के अलावा भारतीय टीम के दो टेस्ट मुकाबले ड्रा हुए हैं। जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। और एक मुकाबला रद्द हुआ है। भारतीय टीम के सबसे अधिक 53 अंक हैं।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश टीम के हैं समान अंक
अगर अंक तालिका में छठें स्थान पर मौजूद टीम की बात करें तो पाकिस्तान, भारत और साउथ अफ्रीका के बाद बांग्लादेश की टीम काबिज है। बांग्लादेश की टीम ने 3 में से दो मुकाबले हारते हुए और एक जीतकर टीम इंडिया के बाद पांचवें नंबर पर मौजूद है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम 4 मुकाबलों में से 3 हारते हुए नंबर 7 पर काबिज है। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की एक समान 12-12 अंक हैं।
कीवी टीम का नहीं खुल सका है खाता
The #WTC23 standings after South Africa’s historic win over India 👀 pic.twitter.com/4OFegawy7F
— ICC (@ICC) January 6, 2022
अंक तालिका में 8 नंबर पर काबिज कीवी टीम अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत एक भी जीत नहीं दर्ज कर सकी है ऐसे में यह टीम वेस्टइंडीज के बाद अंक तालिका में सातवें स्थान पर बरकरार है। न्यूजीलैंड की टीम अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत 3 टेस्ट खेल चुकी है। जिसमें से वह एक भी मुकाबला अपने नाम नहीं कर सकी है। तो दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम 8 मैचों में पांच मुकाबले गंवा कर अंतिम पायदान पर है।