बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा समेत दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

रवींद्र जडेजा : भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड में है और उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलते हुए 1-0 से अपनी जीत हासिल की है। अब यह तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाले है, लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है।

टीम इंडिया में हुए दो बड़े बदलाव

दरअसल टीम इंडिया को अगले महीने बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया घोषित कर दी थी, हालांकि अब बांग्लादेश में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव किए हैं। बता दें, टीम इंडिया को बांग्लादेश में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश के लिए घोषित किए गए वनडे टीम में तेज गेंदबाज यश दयाल और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बाहर कर दिया है। दोनों को चोट की वजह से बांग्लादेश दौरे से बाहर किया है।

बीसीसीआई की तरफ से जानकारी दी है कि यश दयाल और रवींद्र जडेजा की जगह टीम में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी है।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: बारिश ने बिगाड़ा मजा, DLS के तहत टाई हुआ तीसरा T20, टीम इंडिया ने 1-0 से जीती सीरीज

रवींद्र जडेजा अब तक पूरी तरह नहीं हुए रिकवर

बताया जा रहा है कि मैच विनर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चोट से पूरी तरह से उभरे नहीं हैं। इसी कारण यह आगे के क्रिकेट में कुछ समय तक दिखाई नहीं देंगे। यह खिलाड़ी बांग्लादेश के दौरे पर भी जाने वाला था लेकिन अभी अपनी चोट के कारण नहीं दिखाई देगा। वहीं यश दयाल के साथ लोअर बैक की समस्या बनी हुई है।

आपको बता दें, रवींद्र जडेजा एशिया कप में भी दिखाई नहीं दिए थे और बांग्लादेश के दौरे से टीम में दोबारा दिखने वाले थे लेकिन अपनी चोट के कारण यह इस दौरे पर भी दिखाई नहीं देंगे।

बांग्लादेश वनडे मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup: जिम्बाब्वे के खिलाफ आज उतरेगी Team India, एक बदलाव संभव, देखें संभावित प्लेइंग 11