आईपीएल को भारत में एक उत्सव की तरह मनाया जाता है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है। आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन सभी फ्रेंचाइजियों ने दिल खोलकर खिलाड़ियों पर रकम लुटाई। लेकिन कई ऐसे भी खिलाड़ी नीलामी में शामिल रहे जिन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं खेला।
इसी बीच हम आपको बताते हैं की नीलामी में शामिल एक ऐसे खिलाड़ी को खरीदने में भी सभी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है जो कभी टीम इंडिया का कप्तान हुआ करता था।
साल 2022 की वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को बनाया था चैंपियन
आपको बताते कि वर्ष 2022 में विश्व चैंपियन टीम इंडिया अंडर-19 की कप्तानी करने वाले यश ढुल को मेगा नीलामी की पहले दिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।
इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 के लिए अपना आधार मूल्य 30 लाख रुपए तय किया था। मगर इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं ली। यश धुल इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल (Delhi capitals) का हिस्सा रह चुके हैं।
ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking में बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह बने नंबर-1 तो यशस्वी-विराट को बंपर फायदा, जानिए ताजा लिस्ट
विराट कोहली से होती तुलना
यश धुल को विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा प्रतिभा संपन्न खिलाड़ी माना जाता था। इतना ही नहीं यश ढुल विराट कोहली की तरह चौके छक्के जड़ने में भी माहिर जाने जाते हैं। उनकी बल्लेबाजी की शैली काफी हद तक विराट कोहली से मिलती है।
विश्व कप में बनाए थे 200 से अधिक रन
इसके अलावा साल 2022 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी थी। और इस खिलाड़ी ने तब शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 इनिंग्स में 229 रन बनाए थे। इस युवा खिलाड़ी ने 76 से अधिक की औसत से रन बनाकर टीम इंडिया को खिताब दिलाने में अपना योगदान दिया था।
गौरतलब है कि आईपीएल की नीलामी के पहले ही दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है। जबकि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल हिस्ट्री के सबसे महंगे दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। अय्यर को पंजाब की फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।
दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने खेमे में रखा है। आईपीएल की नीलामी के दूसरे दिन देखना दिलचस्प होगा कि किन-किन खिलाड़ियों पर बोलियां लगती हैं।