इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानी कि रविवार, 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8:30 बजे से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाना है।
इस मुकाबले में Rajasthan Royals के माथे पर एक खिलाड़ी को लेकर चिंता की लकीरें बनी हुई है। आपको बताते चलें कि राजस्थान के धुआंधार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) वर्तमान में बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में वह अब टीम पर बोझ बन चुके हैं। उन्हें इस बड़े मुकाबले में कमजोर के तौर पर देखा जा रहा है।
साल 2008 के बाद अब पहुंची है फाइनल में
यह पहला मौका है जब राजस्थान रॉयल्स की टीम साल 2008 के आईपीएल फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। इस बार के टूर्नामेंट में एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जयसवाल ने इस सत्र में अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं किया है।
यशस्वी जयसवाल आई पी एल 2022 में 9 मुकाबले खेल कर महज 236 रन ही बना पाए। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स के सामने फाइनल मुकाबले में इस खिलाड़ी की फॉर्म को लेकर मुसीबत खड़ी हो गई है।
Rajasthan Royals ने चार करोड़ में किया था रिटेन
टीम के ओपनर बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले चार करोड़ की राशि देकर रिटेन किया था। ऐसे में इस सत्र में जब भी राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी से रन बनाने की उम्मीदें लगाई तो हर बार इस खिलाड़ी ने मौके पर टीम को निराश किया है।
ऐसे में Yashasvi Jaiswal वर्तमान में टीम की सबसे कमजोर कड़ी बनकर उभरे हैं। अगर इस सत्र में अपनी उपयोगिता साबित करनी है तो फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें बल्ले से शानदार प्रदर्शन करना होगा।
आईपीएल के पहले संस्करण का खिताब कर चुकी है अपने नाम
राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग 2008 के सत्र में ट्राफी अपने नाम कर चुकी है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शेन वार्न की अगुवाई में आईपीएल का पहला संस्करण परिणाम किया था।
ऐसे में एक बार फिर जब राजस्थान रॉयल्स की टीम इतने सालों बाद फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है तो वह इस बार भी खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।