यशस्वी जायसवाल की आंधी में उड़ी KKR, महज 13 गेंद में फिफ्टी ठोक आईपीएल में रचा इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की चुनौती थी जहां पर राजस्थान (RR) की टीम ने केकेआर को 9 विकेट से पराजित करके जीत हासिल की है।

ईडन गार्डंस में 11 मई यानी कि गुरुवार को खेले गए इस मैच में राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मैदान के चारों चारों तरफ चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी।

केकेआर के कप्तान का बिगाड़ दिया था हुलिया

मुकाबले में लक्ष्य का बचाव करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी का पहला ओवर फेंकने खुद कप्तान नितीश राणा आए थे। मगर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने उनकी इस प्लानिंग पर पानी फेरते हुए उनके पहले ही ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगाकर 26 रन कूट डाले।

ऐसा करने के साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट की किसी भी पारी के शुरुआती ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उससे पहले यह रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ के नाम पर था। जिन्होंने आई पी एल 2021 के एक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध ही 1 ओवर में 24 रन बटोरे थे।

महज 13 गेंदों पर ठोक डाला था पचासा

मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जयसवाल ने पारी के दूसरे ओवर में हर्षित राणा को निशाने पर लेते हुए उनकी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने शार्दुल ठाकुर की भी जमकर खातिरदारी करते हुए चौकों की हैट्रिक लगाई थी और ऐसे में हुआ केवल 13 गेंदों पर अपना पचासा पूरा करने में कामयाब रहे।

उनके द्वारा लगाया गया यह पचासा आईपीएल की हिस्ट्री का सबसे तेज पचासा है। उनसे पहले केवल राहुल और पैटकमिंस ने 14 गेंदों में 50 रन बनाने का कारनामा किया था। अगर बात की यशस्वी जयसवाल की 13 गेंदों की शुरुआती पारी की तो उन्होंने क्रमश: 6,6,4,2,4,1,4,6,4,4,4 और 1 रन बनाए थे।

टूर्नामेंट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल के इतिहास में यशस्वी जयसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मौजूदा टूर्नामेंट में केवल 13 गेंदों पर ही पचासा जड़ दिया है। उनसे पहले साल 2018 में केएल राहुल ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मोहाली में 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था।

जबकि आई पी एल 2022 में पुणे में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की थी।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: सूर्या ने बल्ले से बरपाया कहर, खड़े खड़े लगाए 6 गगनचुंबी छक्के, 237 के स्ट्राइक से ठोका 83 रन

आखिरकार बच गए युवराज सिंह का यह रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि यशस्वी जयसवाल ने भले ही 13 गेंदों पर अपनी 50 पूरी कर ली है लेकिन t20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में संयुक्त तौर से क्रिस गेल, युवराज सिंह और हजरत उल्लाह जजई हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने 12 गेंदों पर अपने अर्धशतक बनाए थे। अगर थोड़ा और बेहतर खेलते तो इन खिलाड़ियों का वह रिकॉर्ड भी ब्रेक कर सकते थे।

बीसीसीआई सचिव ने की तारीफ

कोलकाता के खिलाफ बल्ले से आग उगलने वाले यशस्वी जयसवाल की तूफानी पारी देखने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक लगाने के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की खास पारी। उन्होंने अपने खेल के प्रति जबरदस्त धैर्य और जुनून दिखाया है। इतिहास रचने पर बधाई। आप भविष्य में भी इस बेहतरीन फॉर्म को जारी रखें।’

ये भी पढ़ें :बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वाॅर्नर को छोड़ हासिल किया ये बड़ा विश्व कीर्तिमान