IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला है। कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया में डेब्यू किया है।
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलते ही महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। यशस्वी जयसवाल ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पछाड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- TNPL 2023: शाहरुख खान की टीम बनी चैंपियन, 23 साल के धुरंधर ने मचाया कहर, कार्तिक की टीम को 104 रनों से दी मात
यशस्वी जायसवाल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने भारतीय क्रिकेट टीम के तरफ से अपना पहला इंटरनेशनल मैच 21 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर आए हैं।
यशस्वी जायसवाल ने जब टीम इंडिया में अपना डेब्यू मैच खेला है उस दौरान जायसवाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 15 मैचों में औसत 80.21 है। यशस्वी जायसवाल ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है सचिन तेंदुलकर ने जब टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू मैच खेला था तब उनका औसत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 70.18 का था।
तीसरे नंबर पर पहुंचे यशस्वी जयसवाल
आपको बता दें कि इस मामले में नंबर वन पर विनोद कांबली हैं। विनोद कांबली ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से जब पहला इंटरनेशनल मैच खेला था तब उस दौरान विनोद कांबली का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 88.23 का था। जिसके बाद दूसरे नंबर पर यह रिकार्ड प्रवीण आमले के नाम है।
डेब्यू मैच के दौरान प्रवीण आमरे का औसत 81.23 का था। जिसके बाद अब तीसरे नंबर पर युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल पहुंच गए हैं। यशस्वी जयसवाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में अभी तक 70 गेंदों में 40 रन बनाए हैं और नाबाद लौटे हैं।
ये भी पढ़ें-IND vs WI: मोहम्मद सिराज बने सुपरमैन? हवा में 9 फीट ऊपर उछलकर एक हाथ से लपका कैच; देखें Video