भारत की A टीम फिलहाल बांग्लादेश की A टीम के साथ मैच खेल रही है। इस मैच में अभी तक भारत की अच्छी पकड़ है।जहां पहली पारी में बांग्लादेश की टीम 112 रन पर ऑल आउट हो है थी वहीं भारत की टीम ने अभी तक एक विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए है।
भारत की तरह से सबसे ज्यादा विकेट सौरभ कुमार ने हासिल किए उन्होंने कुल 4 विकेट लिए। पर अभी तक इस मैच में जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है वह है युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल।
यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, कप्तान अभिमन्यु के साथ पहले विकेट के लिए जोड़े 283 रन
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए कैप्टन अभिमन्यु ईस्वरान के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 283 रन जोड़े। इस दौरान यशस्वी जायसवालने 226 गेंदों पर 145 रन बना डाले। जिसमें 20 चौके एक एक छक्का शामिल था।
अपनी पूरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल कॉन्फिडेंट लगे और उन्होंने एक से बड़ कर एक शॉट लगाई। ये पहली बार नहीं है की यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: वाशिगंटन सुंदर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा
इस साल डोमेस्टिक सर्किट में भी बनाए है जमकर रन, दिलीप ट्रॉफी में लगाया था दोहरा शतक
20 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने हाल में दिलीप ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में दोहरा शतक लगाया था। वहीं फाइनल में उनके बल्ले से एक शानदार शतक आया। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने अपना दमखम दिखाया।
इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल में जहां उन्होंने शतक लगाया। वहीं फाइनल में उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी आई। ऐसे में ये खिलाड़ी जल्द ही भारत की टेस्ट टीम में एंट्री पा सकता है। अभी वह केवल 20 साल के है और उनके पास बहुत समय है।
आईपीएल में भी धीरे धीरे बना रहे है अपना नाम
यशस्वी जायसवाल ने पिछले दो आईपीएल में भी सबको प्रभावित किया। 2021 में जहां उन्होंने 249 रन बनाए वहीं 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए भी उनके बल्ले से 258 रन आए। जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। इससे आप समझ सकते है की इस खिलाड़ी के पास बहुत पोटेंशियल हैं।
ये भी पढ़ें- न कप्तान का पता, न ओपनर और न ही विकेटकीपर..आखिर कैसे 10 महीने बाद टीम इंडिया जीतेगी वनडे वर्ल्ड कप?