रणजी ट्रॉफी: इस साल डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार फार्म में रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ये साल अंत होने से पहले एक और गजब की पारी खेल दी हैं। 20 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए 161 रन बना लिए है। वह अभी भी नॉट आउट है।
सूर्यकुमार यादव और अजिंक्या रहाणे के साथ की बड़ी साझेदारियां
यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करने आए थे। पृथ्वी उनका ज्यादा देर साथ नही दे पाए और केवल 19 रन बना कर आउट हो गए। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने सूर्यकुमार यादव के साथ एक अच्छी साझेदारी की।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद भी यशस्वी जायसवाल ने अपना खेल जारी रखा और कप्तान अजिंक्या के साथ 200 प्लस रन की साझेदारी कर चुके है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचाया कहर, 112 स्ट्राइक से ठोके 90 रन
सूर्यकुमार यादव ने भी मचाया धमाल
तीन साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने केवल 80 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के सहित 90 रन बनाए। उन्होंने 112 के भी ऊपर के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी से यह चयनकर्ताओं को बतला दिया कि आने वाले समय में उन्हें हर हाल में भारतीय टेस्ट टीम में मौका देना चाहिए।
इस साल शानदार फार्म में रहे है यशस्वी जायसवाल, विजय हजारे ट्रॉफी में भी मचाया था धमाल
यशस्वी अभी 161 रन बना कर क्रीज पर हैं। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 27 चौके और 1 छक्का लगाया। दूसरे तरफ दो विकेट खोने के बाद भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव नहीं किया और लगातार शॉट्स लगाते रहे और सिंगल्स और डबल्स के जरिए भी खूब रन बटोरे।
अब अपनी इस पारी के बाद इस युवा सलामी बल्लेबाज ने टीम इंडिया का दरवाजा भी खटखटा दिया है। इससे पूर्व इंडिया A के लिए खेलते हुए उन्होंने बांग्लादेश A के खिलाफ भी एक शतकीय पारी खेली थी। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक आए थे।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN : टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रोहित शर्मा के बाद ये धुरंधर खिलाड़ी भी दूसरे टेस्ट से हुआ बाहर