वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में महज 150 रन बनाकर आउट हो गई। इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज आर अश्विन ने 5 विकेट झटके। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए।
यशस्वी जायसवाल ने बल्ले से मचाया तूफान
टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो 21 साल के मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहें, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोकर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। इतना नहीं नहीं वो 14 चौके की मदद से 143 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। मौजूदा समय में उनके फाॅर्म को देखकर ऐसा लग रहा है वेस्टइंडीज के खिलाफ वो बड़ी आसानी से दोहरा शतक भी जड़ सकते हैं।
इस मैच में रोहित शर्मा ने भी 103 रन की शतकीय पारी खेली। रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 229 रन की बड़ी साझेदारी भी की।
ये भी पढ़ें- IND vs WI: पहले टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड्स, रोहित शर्मा ने किया कमाल तो यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास
शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल की आयी बड़ी प्रतिक्रिया
दूसरे दिन के खेल के बाद यशस्वी जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा, “ये मेरे लिए काफी भावुक लम्हा था। मैं अपने ऊपर काफी गर्व महसूस कर रहा था और हर किसी का शुक्रिया अदा कर रहा था।
ये अभी शुरूआत है और मैं आगे भी इसी तरह से बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं। भारतीय टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है। मैं हर किसी को धन्यवाद देना चाहुंगा। सपोटर्स, टीम मैनेजमेंट और रोहित भाई का आभार प्रकट करता हूं। इस पिच पर रन बनाना आसान नहीं था क्योंकि आउटफील्ड काफी धीमा है। गर्मी भी काफी ज्यादा थी लेकिन मैं अपने देश के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता था।”
ये भी पढ़ें- TNPL 2023: शाहरुख खान की टीम बनी चैंपियन, 23 साल के धुरंधर ने मचाया कहर, कार्तिक की टीम को 104 रनों से दी मात