यस बैंक के ग्राहक सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे, RBI ने तय की लिमिट

अगर आप यस बैंक के ग्राहक है तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्राइवेट यस बैंक के ग्राहक के लिए निकासी की एक सीमा तय की गई है। यह सीमा 50 हजार रूपए की है। माना जा रहा है आरबीआई की तरफ से यह आदेश आने वाले 1 महीने तक जारी रख सकता है। ऐसे में अगर हम यह कहें कि यस बैंक के ग्राहक 1 महीने तक सिर्फ 50 हजार रुपए ही अपने खाते से निकाल सकेंगे तो कहना गलत नहीं होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें, यस बैंक की आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं है। यस बैंक पर लगातार कर्ज का बोझ बढ़ रहा है। इसके अलावा शेयर भी टूटे हैं। यही वजह है बीते 15 महीने के भीतर बैंक के निवेशकों को करीब 90 फीसदी का नुकसान हुआ है। बता दें अगस्त साल 2018 में शेयर मार्केट में यस बैंक 400 रु के भाव से कहीं अधिक बिक रहा था, लेकिन यह घटकर 30 रुपए के नीचे पहुंच चुका है। इसके अलावा सितंबर 2018 के दौरान मार्केट में जहां यस बैंक का मार्केट वैल्यू 80 हजार करोड़ थी। वह घटकर सिर्फ 9 हजार करोड़ के स्तर पर पहुंच चका है।

1 15

वहीं जब आरबीआई को साल 2018 के दौरान यह लगा कि यस बैंक अपने एनपीए और बैलेंसशीट में कुछ गड़बड़ी करने के कोशिश कर रहा है तो इसके खिलाफ आरबीआई ने एक्शन लेते हुए बैंक के चेयरमैन राणा कपूर को पद से हटा दिया। ऐसा बैंक के इतिहास में पहली बार हुआ था, जब किसी चैयरमैन को पद से इस तरह से हटाया गया हो।

सूत्रों की माने भारतीय स्टेट बैंक प्राइवेट बैंक यस बैंक को संकट से उबारने की कोशिश करेगी।इसके लिए सरकार ने एसबीआई की अगुवाई वाले बैंकों के समूह को यस बैंक के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा यह भी चर्चा जोरों पर है कि एलआईसी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के साथ मिलकर यस बैंक की हिस्सेदारी खरीदने पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि यस बैंक में इन दोनों की हिस्सेदारी 49 फीसदी तक हो सकती है। बताते चलें कि यस बैंक में पहले से ही एलआईसी की आठ प्रतिशत की हिस्सेदारी है।