इस समय कई देश कोरोना के कहर से जूझ रहे है। इस कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। इस लॉकडाउन के बीच किसी को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। वहीं इसी बीच दुबई पुलिस ने एक बड़ा ऐलान किया है।
गल्फ न्यूज के मुताबिक, दुबई पुलिस ने अनुसार कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बीच दुबई के निवासी मेडिकल इमरजेंसी के तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच बाहर जाने के परमिट दिया जा रहा है । वहीं दुबई पुलिस ने इस बात का ऐलान करते हुए लोगों से कहा है कि कृपया ध्यान दें कि मेडिकल इमरजेंसी परमिट को छोड़कर सभी परमिट अपने आप रद्द हो जाएंगे।
वहीं इमरजेंसी में ऑनलाइन परमिट के लिए निवासियों को अपने कारण बताने की आवश्यकता होगी। इसके लिए लोगों को अपनी राष्ट्रीयता, नौकरी, फोन नंबर, आईडी नंबर और कार लाइसेंस प्लेट नंबर जैसी जानकारी भरनी होती है, यदि वे गाड़ी चला रहे हों। वहीं दुबई पुलिस ने ऑनलाइन परमिट की पूछताछ के लिए परमिट हॉटलाइ 800 737648 या 901 पर कॉल करने का आग्रह भी किया है।
वहीं दुबई पुलिस में जनरल डिपार्टमेंट ऑफ प्रोटेक्टिव सिक्योरिटी एंड इमरजेंसी के निदेशक मेजर जनरल अब्दुल्ला अली अल गित्थी के अनुसार, 24 घंटे प्रतिबंध के दिनों से वेबसाइट अभी भी काम कर रही है, वहीं रमजान की शुरुआत में इस मामले में ढील दी गई थी, लेकिन अब मेडिकल इमरजेंसी नहीं होगी तो तब तक बाकि सभी परमिट को अस्वीकार कर दिया जाता है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि परमिट केवल चिकित्सा आपात स्थिति वाले लोगों के लिए जारी किए जायेंगे। वहीं जो लोग रात 10 बजे के बाद बिना परमिट के शहर में घूमते हुए मिले उनपर dh 3000 का भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 40 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।