इंटरनेशनल लीग टी20 में एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स के बीच हुए मैच को दुबई की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया। सबसे खास बात रही कि दुबई की टीम का नेतृत्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान कर रहे थे। वहीं एमआई एमिरेट्स का नेतृत्व निकोलस पूरन कर रहे थे।
निकोलस पूरन ने खेली कप्तानी पारी, जेक बॉल ने लिए तीन विकेट
यूसुफ पठान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने आई एमिरेट्स की टीम के लिए ओपनर मोहम्मद वसीम ने एक तेज पारी खेली। उन्होंने 24 गेंद में 31 रन बनाए। वहीं कप्तान निकोलस पूरन (जो गौतम गंभीर की टीम लखनऊ सुपर जायंट का भी हिस्सा हैं) ने पांचवे नंबर पर आ कर 138 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए।
यूसुफ ने शानदार कप्तानी करते हुए अपने स्पिन गेंदबाजो को अंत में भी यूज किया। एमिरेट्स की टीम 20 ओवर में 164/7 रन बना पाई। दुबई की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जेक बॉल ने लिए उन्होंने तीन विकेट लिए। वहीं एडम जंपा ने दो और सिकंदर रज़ा ने एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें- आखिरी गेंद पर कैपिटल्स की रोमांचक जीत, 33 साल के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात, राशिद खान की टीम हारी
सिकंदर रज़ा और दासुन शनाका के बीच हुई 122 रन की नाबाद साझेदारी
इस लक्ष्य का पीछा करने आई दुबई की टीम को रोबिन उथप्पा ने एक अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने 145 की स्ट्राइक रेट से 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 29 रन बनाए। वहीं तीसरे नम्बर पर आए श्रीलंका टीम के कैप्टन दासुन शनाका ने सिकंदर रज़ा के साथ शानदार साझेदारी (122*) कर टीम को जीत दिलाई।
शनाका ने 161 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए जिसमें 3 छक्के शामिल थे। वहीं रज़ा ने 155 के स्ट्राइक रेट से 56 रन की पारी खेली जिसमें 4 छक्के शामिल थे। इन दोनों की पारी की मदद से दुबई की टीम ने 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। अफगानी प्लेयर जहीर खान ने दो विकेट अपने नाम किए।
इस लीग में फिलहाल दुबई की टीम चौथे और एमआई एमिरेट्स की टीम तीसरे स्थान पर हैं। सबसे टॉप पर डिजर्ट वाइपर्स की टीम स्थिती हैं।
ये भी पढ़ें- बिहार के लाल ने बल्ले से बरपाया कहर, 80 चौके और 4 छक्कों के साथ ठोके 585 रन, जल्द मिल सकती टीम इंडिया में एंट्री