टीम इंडिया को जीता चुका वर्ल्ड कप का खिताब, संन्यास लेने के बाद मैदान पर फिर होगी इस दिग्गज की वापसी

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) अब दुबई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 के पहले सत्र में बल्ले से धमाल मचाने को तैयार हैं।

इस लीग में यूसुफ पठान दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के लिए मैदान पर दिखाई देंगे। यूसुफ पठान को साइन करने की जानकारी फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा की है।

दुबई कैपिटल्स की टीम है दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी का पार्ट

आपको बताते चलें कि इंटरनेशनल लीग में शिरकत करने वाली दुबई कैपिटल्स की टीम आईपीएल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी का ही पार्ट है। इस बार कुछ नियमों में बदलाव किया गया और उसके बाद दुबई कैपिटल्स की टीम ने यूसुफ पठान के साथ करार किया है।

ये भी पढ़ें- 5 कारण, हार्दिक पंड्या को मिल सकती है टी20 टीम इंडिया की कप्तानी, आखिरी सबसे अहम

नियमों में बदलाव होने से पहले 18 खिलाड़ियों के स्क्वायड में 12 विदेशी खिलाड़ियों को, दो एसोसिएट प्लेयर्स और चार स्थानीय क्रिकेटर्स को अनुबंधित करने का नियम था। अब जब नियमों में बदलाव कर दिया गया है तो नए नियमों के अनुसार 25 खिलाड़ियों को एक फ्रेंचाइजी अपने खेमे में शामिल कर सकती है।

रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान होंगे एक ही टीम में

आपको बताते चलें कि यूसुफ पठान साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने 2011 विश्व कप में जीतने के बाद भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपने कंधे पर उठाया था।

फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले यूसुफ पठान अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी नहीं दिखाई देते हैं। ऐसे में वह अब सिर्फ विदेशी लीग और भारत की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मैदान पर नजर आते हैं।

इंटरनेशनल t20 लीग में यूसुफ पठान के साथ रॉबिन उथप्पा एक ही टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को दुबई कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने हाल ही में साइन किया था।

दुबई कैपिटल्स के खेमे में शामिल अन्य खिलाड़ियों की लिस्ट

दुबई कैपिटल यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा से पहले रोवमेन पॉवेल, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका, जिंबाब्वे के सिकंदर रजा और अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान आदि को अपने खेमे में शामिल कर चुकी है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड किसी भी सक्रिय भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं प्रदान करती है। ऐसे में जो भी क्रिकेटर विदेशी लीग में हिस्सा लेना चाहते हैं उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल और घरेलू क्रिकेट से पूरी तरह सन्यास लेना होगा। ऐसा करने के बाद ही वह विदेशी लीग में खेलने के योग्य होते हैं।

ये भी पढ़ें :क्रिकेट जगत के ये रहे 5 सबसे वजनी खिलाड़ी, एक तो रॉबिन उथप्पा का एक हाथ से कैच लपककर हो गया था फेमस