यूसुफ पठान ने 7वें नंबर पर 134 के स्ट्राइक से मचाया गदर, उड़ाए 2 गगनचुंबी छक्के, फिर भी टीम को मिली हार

मौजूदा समय में संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल t20 लीग में बारिश देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते बैक टू बैक 3 मुकाबला रद्द हुई हैं। बारिश के बाद शनिवार को दो मुकाबले खेले गए।

एक मुकाबले में अबू धाबी नाइटराइडर्स को शारजाह वारियर्स की टीम ने शिकस्त दी। दूसरे मैच में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने दुबई कैपिटल्स को मात दी है।

ये भी पढ़ें :बिहार के लाल ने किया कमाल, पिता चलाते हैं ऑटो, अब दिल्ली कैपिटल्स ने 28 गुना अधिक दाम पर खरीदा

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ने 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 149 रन लगाए थे। अबू धाबी के लिए पॉल स्टर्लिंग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार पचासा लगाया है। उन्होंने अपनी 55 रनों की पारी के दौरान 50 गेंदों का सामना किया। उनके अतिरिक्त आंद्रे रसेल ने भी 33 रनों का योगदान दिया है।

गुरबाज ने जड़ा अर्धशतक

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह वारियर्स की टीम ने बैक टू बैक विकेट गवाएं लेकिन गुरबाज ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 56 रन बनाए।

मोहम्मद नबी ने 18 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह की टीम ने 6 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। दूसरी तरफ मुकाबले में अबू धाबी नाइटराइडर्स के लिए लाहिरू कुमारा ने 3 विकेट चटकाए।

दुबई कैपिटल्स vs डेजर्ट वाइपर्स

डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली डेजर्ट वाइपर्स ने अपने 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 149 रन लगाए थे। टीम के लिए सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी कॉलिन मुनरो के बल्ले से निकली। सैम बिलिंग्स ने 25 और टॉम करन ने 21 रनों का योगदान दिया।

कंगारू दिग्गज एडम जांपा ने 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई की टीम 5 विकेट खोकर 137 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई।

दुबई के लिए इस मुकाबले में 7वें नंबर पर यूसुफ पठान ने 134 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 35 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले। रोवमैन पॉवेल ने भी नाबाद 34 रनो बेहतरीन योगदान दिया। फिर भी टीम 137 रन ही जोड़ पाई। डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से रोहन मुस्तफा ने 2 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : “ये विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं..”, जीत के बावजूद खुश नहीं हार्दिक पांड्या, कह दी ये बड़ी बात