भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही एक t20 क्रिकेट लीग में खेलते दिखाई देंगे। ओमान में 20 जनवरी से शुरू होने वाली लीजेंड लीग क्रिकेट में इंडिया महाराजा टीम के लिए यह तीनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिरकत करेंगे।
ये टीमें लेंगी हिस्सा
लीजेंड लीग क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी शिरकत करेंगे जो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इस लीग में कुल 3 टीमें हिस्सा लेंगी। इंडिया महाराजा के अलावा एशिया और शेष विश्व की टीमें हैं। जबकि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इस लीग के आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।
ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और युवराज सिंह के अतिरिक्त इंडिया महाराजा टीम के लिए यूसुफ पठान, इरफान पठान, बद्रीनाथ, प्रज्ञान ओझा, आरपी सिंह, नमन ओझा, हेमंग बदानी, मनप्रीत गोनी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी मैदान में जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
एशिया लॉयन्स के लिए खेलेंगे ये सितारे
एशिया लॉयन्स टीम में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन, सनत जयसूर्या, चमिंडा वास, रोमेश कालू वितार्ण, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल तरंगा, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, कामरान अकमल, शाहिद अफरीदी,अजहर महमूद, misbah-ul-haq मोहम्मद हाफिज, शोएब मलिक, उमर गुल और मोहम्मद शामिल हैं।
इनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी एशिया लायंस के लिए इस लीग में खेलेंगे। तो दूसरी तरफ टूर्नामेंट की तीसरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा अभी नहीं हुई है। गौरतलब है कि इस लीग में सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ही खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे।
कहां देखें मैच
One is a batting #legend and other one is bowling magician! Let’s look at rivalry between Sachin Tendulkar & Muttiah Muralitharan!
.
.@ICC @BCCI @OfficialSLC @llct20
.
.#ICC #SachinTendulkar #TeamIndia #SriLankaCricket #Cricket #CricketTwitter #LLCT20 #LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/B6vVmT36tk— Legends League Cricket (@llct20) January 3, 2022
बता दें, टूर्नामेंट 20 जनवरी, 2022 से शुरू हो रहा है और यह 29 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगा। इसके साथ ही टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले 29 जनवरी, 2022 को होगा। पहले गेम में भारतीय दिग्गज एशिया लायंस के साथ भिड़ेंगे। तीसरी टीम वर्ल्ड जायंट्स है, जिसमें बाकी दुनिया के खिलाड़ी शामिल होंगे। इस तरह ये तीनों टीमें टूर्नामेंट में दो बार आमने-सामने होंगी।
मिली जानकारी के अनुसार, टूर्नामेंट के सभी मैच रात 8 बजे IST से शुरू होंगे। इस मैच को आप सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनल पर देख सकते हैं जबकि भारत में इसकी लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनीलिव भी डाउनलोड की जा सकती है।