आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन एक बार फिर बहुत खराब रहा था और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 7वें स्थान पर रहना पड़ा था.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस आईपीएल में युवराज सिंह को उनके बेस प्राइज 2 करोड़ की कीमत पर खरीदा था, लेकिन युवराज सिंह का आईपीएल 2018 में प्रदर्शन देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि युवराज सिंह के ऊपर किंग्स इलेवन पंजाब की ने टीमअपने पैसे सिर्फ बर्बाद ही किये.
आपकों बता दें, कि युवराज सिंह ने इस आईपीएल में कुल 8 मैच खेले थे. जिसमे वह मात्र 65 रन ही बना पाये थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 89.4 का रहा था.
युवारज सिंह का यह प्रदर्शन देख प्रीति जिंटा उन्हें आईपीएल 2019 से बाहर कर सकती है. प्रीति जिंटा युवराज सिंह की जगह अगले आईपीएल में कोई अच्छे खिलाड़ी को देना चाहेगी.
युवराज सिंह की बढ़ती उम्र के साथ फॉर्म व फिटनेस पहली जैसी नहीं रही है. जिसके चलते उनके खेल में लगातार गिरावट आ रही है. अगर प्रीति जिंटा अगले आईपीएल से पहले युवराज सिंह को रिलीज करती है, तो यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी. युवराज सिंह आईपीएल में कुल 128 मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 2652 रन बनाये हुए है.