भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन हो? युवराज सिंह ने बताई अपनी पसंद

टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज हरफनमौला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया के फ्यूचर टेस्ट कप्तान के नाम को लेकर अपनी राय जाहिर की है।

Yuvraj Singh की मानें तो इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मौजूदा सत्र में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की अगुवाई कर रहे ऋषभ पंत आने वाले दिनों में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी करते दिखाई पड़ सकते हैं। Yuvraj Singh ने कहा कि वो ख़ुद ऋषभ पंत को भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी करते हुए देखना पसंद करेंगे।

धोनी की तरह ऋषभ पंत भी कर सकते हैं कप्तानी

dhoni and rishabh

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ‘स्पोर्ट्स 18’से बातचीत के दौरान कहा कि पंत के अंदर भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने का पूरा कौशल है।

टीम का विकेटकीपर खिलाड़ी अच्छा सोचने और स्ट्रेटजी बनाने वाला प्लेयर होता है और वह मैदान में घट रही चीजों को काफी नजदीक से देखता है और फिर उन्हीं के अनुसार रणनीति बनाता है। Yuvraj Singh ने एमएस धोनी (MS Dhoni) का उदाहरण देते हुए कहा कि धोनी ने कप्तान बनकर भारत के लिए शानदार किया है तो ऋषभ पंत भी बेहतरीन कर सकते हैं।

नए कप्तान को देना होगा वक्त

yuvi tirangaयुवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपनी बात की थी आगे कहा कि सिलेक्टरों को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के भविष्य को लेकर निर्णय करना चाहिए।

विकेटकीपर बल्लेबाज भविष्य में भारत का कप्तान बनने की पूरी क्षमता रखता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के लिए एक ऐसे युवा खिलाड़ी का चुनाव किया जाना चाहिए जिससे किसी को भी 6 महीने में ही किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।

एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं ऋषभ पंत

giliयुवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ऋषभ पंत की परिपक्वता को लेकर उठ रहे तमाम तरह के सवालों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। युवराज सिंह ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) समय के साथ मैच्योर हो रहे हैं। हालांकि हालात और समय के साथ ऋषभ पंत में काफी बदलाव देखने को मिले हैं।

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा की भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh pant एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट कैरियर के दौरान नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 17 शतक ठोके थे। जबकि पंत अब तक के टेस्ट कैरियर में 4 शतक बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- DC vs KKR: 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव से क्यों नहीं कराया चौथा ओवर, कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कारण