वो मुकाबला, जब Yuvraj Singh ने अपने बल्ले से मचाया था गदर; ठोक दिए थे 6 गेंदों पर 6 छक्के

इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह चुके Yuvraj Singh जल्द ही एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में दिखाई देने वाले हैं। दरअसल बाएं हाथ का यह पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह के साथ जल्द ही एक t20 लीग में खेलते दिखाई देंगे।

ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल की मदद से 19 सितंबर साल 2007 को युवराज सिंह द्वारा t20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के मारने की कहानी बताने जा रहे हैं। Yuvraj Singh ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। मगर वजह क्या थी इस बारे में भी बात करेंगे।

फ्लिंटॉफ का Yuvraj Singh से भिड़ना ब्रॉड पर पड़ गया भारी

yuvi broad

एंड्रयू फ्लिंटॉफ जोकि इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच डरबन में हुई एक मुकाबले के दौरान इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और युवराज सिंह आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान उन दोनों के बीच झड़प भी हुई थी।

इसी के बाद भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने अगले ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को निशाने पर लेते हुए 1 ओवर में छह छक्के जड़कर t20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज का तमगा हासिल किया था।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ को भी मिल गया सबक

yuvi and flintof

इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और Yuvraj Singh के बीच कहासुनी होने के बाद फास्ट गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड भारतीय पारी का 19 वां ओवर लेकर आए इस दौरान तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह के गुस्से के अनुमान नहीं था।

स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली ही गेंद को Yuvraj Singh ने लॉन्ग गाउन के ऊपर से 6 रन के लिए भेज दिया था। उसके बाद ओवर की शेष बची 5 गेंदों को भी Yuvraj Singh ने बिना किसी परेशानी के सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाबी पाई थी। T20 फॉर्मेट में युवराज सिंह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड को छह छक्के जड़ने के बाद युवराज सिंह ने इशारों ही इशारों में एंड्रयू फ्लिंटॉफ को सबक सिखा दिया था।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: तीसरे टेस्ट से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता, विराट कोहली इस स्टार खिलाड़ी को देंगे मौका !

12 बॉल्स में बना दिए थे 50 रन

YUVI BATING TR

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने थे। भारतीय पारी के दौरान युवराज सिंह ने 19 वें ओवर में ब्रॉड को छह छक्के लगाते ही नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया था। इस दौरान युवराज ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन पूरे किए थे।

अब तक t20 क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे तेज अर्धशतक है। इस मैच में युवराज सिंह ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 362.50 कर रहा था। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी में 7 छक्के और 3 चौके भी शामिल थे। युवराज सिंह को इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।