भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे और 18 फरवरी से हो शुरू होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टी-20 और वनडे दोनों टीमों की कमान चोट से उबरकर वापसी करने वाले रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
इस घरेलू सीरीज के लिए सिलेक्टरों ने कई यंग प्लेयरों को टीम में शामिल किया है। बाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर Yuvraj Singh ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने जाने के लिए वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा के बारे में अपनी राय जाहिर की है।
वेस्टइंडीज की टीम भारत में 6 फरवरी से वनडे सीरीज का पहला मैच खेलकर दौरे की शुरुआत करेगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने विंडीज के खिलाफ टीम में कई युवा चेहरों को जगह दी है, जिसमें रवि बिश्नोई दीपक हुड्डा, आवेश खान और ऋतुराज गायकवाड जैसे क्रिकेटर शामिल है।
जानिए युवा खिलाड़ियों के चयन पर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया
Nice to see @imkuldeep18 @Sundarwashi5 @Deepakhooda54 and ruturajs name in the squad much deserved ! @BCCI
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 27, 2022
भारत के पूर्व बल्लेबाज Yuvraj Singh ने शुक्रवार की सुबह अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर कुलदीप यादव दीपक हुड्डा और वाशिंगटन के टीम में चयनित होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इन खिलाड़ियों के चयन से सहमति जताई। साथ ही कहा कि यंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड भी टीम इंडिया में चुने जाने के काबिल है।
कमाल का रहा है डोमेस्टिक सीजन में दीपक हुड्डा का प्रदर्शन
भारतीय टीम में चुने गए दीपक हुड्डा ने डोमेस्टिक सीजन में साल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। राइट हैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बीते साल खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में और विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था।
दीपक हुड्डा ने डोमेस्टिक सीजन में कुल 74 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 35 विकेट लेने के साथ बल्ले से भी 2257 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। दीपक हुड्डा के साथ ही टीम में यूपी के कानपुर के कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है। इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 के अगस्त महीने में खेला था।
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर , शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अवेश खान।