शिखर धवन या केएल राहुल नहीं बल्कि इस धाकड़ बल्लेबाज से कराओ वर्ल्ड कप में ओपनिंग, युवराज सिंह की मांग

युवराज सिंह: पिछले काफी सालों से आईसीसी के टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में शिरकत करना है। टूर्नामेंट घरेलू सर जमीं पर खेला जाएगा ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने का अच्छा मौका है।

अभी भी इस टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए टीम इंडिया के पास लगभग 1 साल का समय है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम मैनेजमेंट 1 साल के अंदर वनडे वर्ल्ड कप के लिए ठीक-ठाक टीम तैयार कर लेगी। ऐसा लोगों का मानना है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान देकर सबको चौका दिया है।

वनडे वर्ल्ड कप की ओपनिंग को लेकर कही ऐसी बात

युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन के बलबूते साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया काफी सालों से आईसीसी की किसी भी ट्रॉफी पर कब्जा नहीं जमा पाई है।

अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप ने पारी की शुरुआत करने के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का दावा अधिक मजबूत नजर आ रहा है। शुभमन गिल मौजूदा समय में बांग्लादेश की सरजमी पर खेली जा रही वनडे सीरीज में शिरकत नहीं कर रहे हैं।

हालांकि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था। युवराज सिंह ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि शुभमन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और उसके प्रदर्शन में निरंतरता है। मुझे लगता है कि वह 2023 विश्वकप में भारत की तरफ से पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार है।’’

ये भी पढे़ं- धोनी की टीम CSK ड्वेन ब्रावो की जगह इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है बड़ा दांंव, बल्ले और गेंद दोनों से मचाते धमाल

शुभमन गिल की प्रदर्शन से प्रभावित है युवराज सिंह

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने वर्ष 2019 में क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह दिया था। युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अपने राज्य के युवा क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाई थी।

जिन क्रिकेटरों को युवराज सिंह ने गाइड किया था उनमें संबंध गिल का भी नाम शामिल है। युवराज सिंह ने शुभम गिल को लेकर कहा, ‘‘शुभमन बहुत कड़ी मेहनत करने वाला खिलाड़ी है और सभी अच्छी चीजों पर ध्यान देता है। मेरा मानना है कि अगले 10 वर्षों में वह दिग्गज खिलाड़ी बनेगा।’’

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने क्रिकेट प्रशासक बनने के एक सवाल के जवाब को कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं पता कि भविष्य के गर्त में क्या छिपा है लेकिन अगर मैं देश में खेल के विकास में योगदान दे सकता हूं तो इसमें मुझे कोई गुरेज नहीं। यह केवल क्रिकेट नहीं बल्कि मैं देश में खेलों के विकास में योगदान देना पसंद करूंगा।’’

गौरतलब है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप भारत की सरजमी पर खेला जाना है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी की साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप का खिताब वो खुद की मेजबानी में हासिल करें। आपको बताते चले कि टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कोई भी आईसीसी का खिताब अपने नाम नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल में खेल चुके हैं पाकिस्तान टीम के ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में शोएब अख्तर का भी नाम शामिल