जब Yuvraj Singh ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में जड़ दिए 6 छक्के, सिर्फ 12 गेंद पर ठोकी थी हाफ सेंचुरी

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में  जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बना डाले। ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे महंगा ओवर है।

जसप्रीत बुमराह के इस कमाल से सोशल मीडिया पर कमाल के रिएक्शन आए। लोगों को साल 2007 आ गया, जब टी-20 वर्ल्डकप में Yuvraj Singh ने एक ओवर में 6 छक्के जड़ 36 रन बटोरे थे। खास बात ये है कि तब भी बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ही थे और आज भी वही रहे।

yuvi bum

गौरतलब है कि, 19 सितंबर 2007, लगभग 14 साल पहले का दिन था, जब भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाकर सबसे छोटे प्रारूप में इतिहास रचा था।

12 गेंदों में पूरा किया था अपना अर्धशतक

Yuvraj Singh

तेजतर्रार बल्लेबाज Yuvraj Singh ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के लगाए और सिर्फ 12 गेंदों में अपना अर्धशतक बनाया, जो अभी भी टी 20 प्रारूप में सबसे तेज है। भारत और इंग्लैंड के बीच उस मैच में, भारतीय टी20 टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना था।

Yuvraj Singh बल्लेबाजी करने आए जब रॉबिन उथप्पा आउट हुए थे और उन्होंने भारत को बोर्ड पर 218 रन बनाने में मदद की। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 18 रन से बाद में ये मैच जीत लिया।

फ्लिंटॉफ से हुई लड़ाई का खामियाजा भुगता स्टुअर्ट ने, एक ही ओवर में खाये 6 छक्के

ये सब तब शुरू हुआ जब मेन इन ब्लू अपनी पहली पारी में 18वें ओवर की समाप्ति पर 171/3 पर थे। Yuvraj Singh और तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी क्रीज पर थे, यह जोड़ी डेथ ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाकर उच्च स्तर पर समाप्त करना चाह रही थी।

18 वें ओवर में एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ मौखिक विवाद ने Yuvraj Singh को उत्तेजित कर दिया और यह स्टुअर्ट ब्रॉड थे जिन्होंने अगले ही ओवर में इसका खामियाजा भुगता। यह भारत की पारी के 19वें ओवर में था, जब युवराज ने ब्रॉड को चारों खाने चित कर दिया, जिसमें उन्होंने 6 छक्के लगाए।

2007 का टी20 विश्व कप रहा था भारत के नाम

बाद में द मेन इन ब्लू 2007 में उद्घाटन ICC T20 विश्व कप पाकिस्तान को फाइनल में हरा कर अपने नाम कर पाया और Yuvraj Singh इस पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरे। उन्होंने इस पूरे विश्व कप के दौरान 12 छक्के जो कि अधिकतम थे लगाए।

ये भी पढ़ें- वीडियो: जसप्रीत बुमराह ने युवराज के अंदाज में उड़ाई ब्रॉड की धज्जियां, एक ओवर में बना डाले 35 रन