युवराज सिंह: मौजूदा समय में भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश के बीच खेले गए एक मुकाबले में युवराज सिंह के बल्ले का कहर देखने को मिला है तो दूसरी तरफ राहुल तेवतिया ने अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को नेस्तनाबूत कर दिया है।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में हरियाणा के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा था। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की पूरी टीम 91 रनों पर सिमट गई।
राहुल तेवतिया ने गेंदबाजी में किया कमाल
आपको बताते चलें कि इस मुकाबले में हरियाणा कि गेंदबाजों के आगे अरुणाचल के किसी भी बल्लेबाज ने टिककर खेलने की कोशिश नहीं की और कोई भी बल्लेबाज 23 रन से अधिक नहीं बना सका। हरियाणा के लिए इस मुकाबले में राहुल तेवतिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने 8 ओवर में 24 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किए।
इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन गेंदबाजी भी। जबकि मोहित शर्मा ने 5 ओवर में दो विकेट जयंत यादव ने 7 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वहीं, जयदीप भांभू और अंशुल कंबोज को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम
हरियाणा के सलामी बल्लेबाजों ने काटी गदर
हरियाणा के लिए इस मुकाबले में 18 साल के हुए युवराज सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 116 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के उड़ाए। युवराज सिंह ने 131 रनों की शानदार पारी खेली। युवराज सिंह ने दूसरे सलामी बल्लेबाज चैतन्य विश्नोई के साथ पहले विकेट के लिए 262 रनों की शानदार साझेदारी की।
हरियाणा के युवराज सिंह जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 297 रनों के कुल योग था। दूसरी तरफ चैतन्य विश्नोई ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का लगाकर 134 रन बनाए। वहीं, हरियाणा के लिए निशांत सिद्धू ने 19 गेंदों पर दो छक्के और दो चौके कूटकर 36 रन बनाए।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले युवराज सिंह और मुकाबले में 4 विकेट हासिल करने वाली राहुल तेवतिया को भारतीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद जग गई है। दूसरी तरफ एक अन्य मुकाबले में साईं जगदीश ने भी शतक बनाया है। साईं जगदीशन टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन शतक लगा चुके हैं ऐसे में वे भी भारतीय टीम में दस्तक देने की कतार में हैं।
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन, क्या आईपीएल 2023 में मिलेगा डेब्यू का मौका?