इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अब तक एक से एक बढ़कर बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया है। मगर विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला मौजूदा सत्र में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है और भी रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उन्हें कुछ दिनों पहले आराम करने की सलाह दी थी और अब जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) विराट कोहली (Virat Kohli) के समर्थन में उतर आए हैं। साथ ही युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विराट कोहली को अपनी खोई हुई लाए को हासिल करने के टिप्स भी दिए हैं।
इस तरह विराट लौट सकते हैं फॉर्म में, क्या मानेंगे युवी के सलाह?
टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली मौजूदा दौर में जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं शायद वह भी अपने प्रदर्शन से खुश नहीं होंगे।
Yuvraj Singh ने आगे कहा, “हमने उन्हें शतक पर शतक बनाते हुए देखना है। उन्होंने अपने लिए एक बेंच मार्क सेट कर रखा है। उन्हें एक बार फिर से युवा विराट कोहली को देखना होगा। उन्हें एक बार फिर से फ्री होकर खेलने की जरूरत है। अगर वो ये बदलाव कर लेते हैं तो वो एक बार फिर से पहले जैसे बन सकते हैं। उन्होंने खुद को साबित किया है और वो एक मजबूत वर्क एथिक्स में विश्वास करते हैं।”
विराट कोहली को टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दी थी ब्रेक लेने की सलाह, केविन ने मिलाई थी हां में हां
आपको बताते चलें कि, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और विराट कोहली (Virat Kohli) का रिश्ता जगजाहिर है। दोनों की आपस में खूब बनती है। मगर अब मौजूदा दौर में न विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान हैं और ना ही रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच हैं।
मगर फिर भी रवि शास्त्री ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पिछले दिनों कहा था कि विराट कोहली को कुछ दिनों के लिए आईपीएल से ब्रेक ले लेना चाहिए। दूसरी तरफ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भी रवि शास्त्री की हां में हां मिलाते हुए विराट कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया से भी दूर रहना चाहिए।
गौरतलब है विराट कोहली आईपीएल के वर्तमान सत्र में सिर्फ दो बार ही 40 प्लस का स्कोर बना पाए। 9 मुकाबले खेल का विराट कोहली पांच दफा दहाई के अंक को भी पार नहीं कर सके हैं।
मगर उनके खराब फॉर्म से जूझने के बाद भी आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plesis) ने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें प्रमोट करते हैं यह सलामी बल्लेबाजी का मौका दिया था मगर विराट कोहली (Virat Kohli) वहां पर भी नाकाम रहे और 10 गेंदों का सामना करके सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।