IND vs NZ : यजुवेंद्र चहल ने हासिल किया बड़ा कीर्तिमान, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के लिए यजुवेंद्र चहल ने फिन एलेन का विकेट लेने के साथ ही बड़ा कारनामा किया है।

यजुवेंद्र चहल अब भारत के लिए t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है। भूवी अब तक टीम इंडिया के लिए 90 विकेट हासिल कर चुके हैं जबकि यजुवेंद्र चहल भारत के लिए अब 91 विकेट चटका चुके हैं।

कप्तान हार्दिक ने दूसरे t20 के लिए चहल को टीम में शामिल किया

आपको बताते चलें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की टीम ने पहले गेंदबाजी की। इस मुकाबले के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने यजुवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

यज़ुवेंद्र चहल ने मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन को आउट करके भारत के लिए t20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होने का गौरव प्राप्त किया है।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: धोनी से सीखे गुरूमंत्र को टीम इंडिया के खिलाफ अपनाया, हार्दिक पांड्या के अरमानों पर फेर दिया पानी

इन्हें छोड़ा है पीछे

यजुवेंद्र चहल ने दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान t20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भुनेश्वर कुमार को पछाड़ दिया है। भुवनेश्वर कुमार के नाम पर t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में कुल 90 विकेट दर्ज हैं जबकि चहल ने टी-20 फॉर्मेट के 75 इंटरनेशनल मुकाबले खेलकर 91 विकेट चटकाए हैं।

आर अश्विन का इस मामले में तीसरा नंबर आता है। उनके नाम पर t20 फॉर्मेट में 72 विकेट दर्ज हैं। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए t20 इंटरनेशनल में कुल 70 विकेट लिए हैं। उनके बाद नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या का नाम आता है। हार्दिक पांड्या के नाम पर t20 फॉर्मेट की क्रिकेट में कुल 64 विकेट दर्ज हैं।

विश्व क्रिकेट में t20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी के नाम पर दर्ज हैं सबसे ज्यादा विकेट

अगर बात विश्व क्रिकेट में t20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज की करें तो इस मामले में न्यूजीलैंड की टीम सऊदी नंबर वन पर काबिज हैं। इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए एक सौ सात मुकाबले खेल कर अब तक कुल 134 विकेट प्राप्त किए हैं। नंबर दो पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का नाम आता है।

जिनके नाम पर t20 फॉर्मेट में 128 विकेट दर्ज हैं। अफगानिस्तान की राशिद खान के नाम पर 122 विकेट दर्ज हैं। न्यूजीलैंड की इस जोड़ी ने t20 फॉर्मेट में 112 विकेट झटके हैं। जबकि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने t20 फॉर्मेट में 107 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें : श्रीलंका सीरीज से टीम इंडिया को मिला सहवाग जैसा विस्फोटक बल्लेबाज, रोहित शर्मा का बन गया नया ओपनर साथी