जहीर खान ने बताया, किस नंबर पर हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी करने उतरना चाहिए?

भारतीय टीम (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज में शुरुआत के दो मैच गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी की है और अब सीरीज 2-2 से बराबर पर है।

सीरीज के चौथे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए आवेश खान (Aavesh Khan), दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शानदार प्रदर्शन किया था। जिनके दम पर भारतीय टीम चौथा T20 मुकाबला जीतने में सफल रही थी।

इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक को ‘प्लेयर आफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया था। जबकि हार्दिक पांड्या ने भी 46 रनों की उपयोगी पारी खेली थी।

जहीर खान के मुताबिक हार्दिक पांड्या को इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चाहिए उतरना

HARDIK BAITING

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने हार्दिक पांड्या की सबसे मुफीद बैटिंग पोजिशन बताते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना चाहिए।

आपको बताते चलें कि हार्दिक पांड्या आईपीएल में जहीर खान के काफी नजदीक रहे हैं। जहीर खान उन्हें नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही जहीर खान यह भी मानते हैं कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करना हार्दिक पांड्या को भी पसंद आएगा।

गियर बदलने में माहिर है पांड्या, करनी चाहिए नंबर चार पर बल्लेबाजी

Hardik Pandyaटीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने Crickbuzz से बातचीत करते हुए बताया,‘वो (हार्दिक) नंबर 4 होना पसंद करेंगे. उन्हें पता है कि टीम की जरूरत क्या है और कैसे उन्हें अपना गेम बदलना है। आईपीएल से दिख रहा है कि उन्हें चुनौती पसंद है। उन्हें जल्दबाजी नहीं है।

अभी यही उनकी बल्लेबाजी की खूबसूरती है और ये मुझे पसंद है। एक बल्लेबाज के तौर पर आपको अगर ऐसा लगे कि आप नियंत्रण में हैं और जब चाहें तब गियर बदल सकते हैं, ऐसे में आपका विश्वास बढ़ता है।” इसके अलावा जहीर खान ने कहा कि हार्दिक जैसा खिलाड़ी टीम को संतुलन प्रदान करता है। और ऐसे में राहुल द्रविड़ भी बहुत खुश होंगे।

आयरलैंड टूर के लिए टीम के कप्तान बनाए गए हैं हार्दिक पांड्या

pandya reuters m

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करके टीम इंडिया में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या को चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में उप कप्तान बनाया है।

जबकि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलने के बाद आयरलैंड के लिए रवाना होगी। जहां पर उसे दो टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या को टीम की अगुवाई का जिम्मा सौंपा है।