रोड से’फ्टी सीरीज: जब 41 साल के जहीर खान ने हवा में एक हाथ से लपका शानदार कैच

रोड से’फ्टी वर्ल्ड सीरीज 2020 के मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और विंडीज लींजेंडस के बीच खेला गया। इस मुकाबले मे इंडिया लीजेंड्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए सात विकेट से जीत हासिल कर ली।

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान करने वाला वाक्या देखने को मिला, जब विंडीज लीजेंड्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी। इस दौरान 17वें ओवर में मुनाफ पटेल की गेंद पर रिकॅार्डो पावेल ने शानदार फिल्क किया। उसी दौरान मिड ऑन पर खड़े 41 वर्षीय जहीर खान ने बेहतरीन फिल्डिंग दिखाते हुए एक हाथ से शानदार कैच लपक किया। यह देखकर मैदान पर खड़े साथी क्रिकेटर सहित दर्शक दीर्घा में बैठे क्रिेकेट फैंस ने जमकर तालियां बजाई और जहीर खान के इस शानदार कैच की जमकर तारीफ भी की।

जहीर खान ने इस मैच में गेंदबाजी भी की, हालांकि वे कुछ खास असरदार नहीं रहे, लेकिन उनकी गेंदबाजी में स्विंग देखने को मिली। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करके 30 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए। वहीं मैच के बाद इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा कि जिस तरह से जहीर खान ने कैच लपका। उस कैच के कारण ही हमें सेलिब्रेट करना होगा।

आपको बता दें, सड़क सुर’क्षा के प्रति जागरूक फैलाने के लिए आयोजित इस मुकाबले में Indies Legends की तरफ से जिस बल्लेबाज ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया। वे भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रहे, जिन्होंने 74 रनों की शानदार पारी खेली और 151 रनों के मिले लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में अहम भूमिका निभा डाली।

20 ओवर के मुकाबले में सबसे पहले भारतीय टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॅास जीतकर ब्रायन लारा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी।इसके जवाब में भारत ने 19वें ओवर में सिर्फ 3 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया।वहीं सोशल मीडिया पर सड़क सुरक्षा को लेकर खेला गया मैच जमकर छाया रहा और एक साथ सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को खेलते देखना फैंस के दिलों को जीत लिया।