71 रन से मिली हार के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान का छलका दर्द, बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक

T20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानी रविवार को टीम इंडिया और जिंबाब्वे के बीच सुपर -12 (ग्रुप बी) चरण का आखिरी मुकाबला खेला गया। जहां पर टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को 71 रनों से मात दी है।

भारत के हाथों हारने के बाद जिंबाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन (Crage Irwin) ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की तारीफ करते हुए अपनी टीम के खिलाड़ियों की भी खूब सराहना की है।

सूर्यकुमार ने किया दमदार प्रदर्शन : क्रेग इर्विन

क्रेग इर्विन ने मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया से मिली 71 रनों से शर्मनाक हार के बाद साफतौर पर निराश नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 25 गेंद पर 61 रन जड़ने से पहले हार्दिक पांड्या से क्या हुई थी बात, Suryakumar Yadav ने खोला राज

इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हम अपनी रणनीति में बदलाव कर सकते थे। सूर्य कुमार ने आखिर में बेहतरीन बल्लेबाजी की और रिची की यार्कर को अच्छी तरह से खेला जो कि हमारे रणनीति का प्रमुख हिस्सा था। वहां हम इसमें थोड़ा बदलाव कर सकते थे।’’

हमने सुपर -12 में जगह बनाने के लिए अच्छा काम किया

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने आगे कहा,”अगर आप बस वहीं खड़े रहते हैं और उसे स्विंग होने देते हैं, तो इस बात की संभावना है कि आप आउट हो जाएंगे या बोल्ड हो जाएंगे। आपको अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। हमारे पिछले कुछ परिणाम योजना के अनुसार नहीं गए। हमने सुपर -12 में जगह बनाने के लिए अच्छा काम किया। हम वहां पर सुधार करेंगे। हमने वास्तव में अच्छी फील्डिंग की, खासकर कैचिंग। लड़कों ने पूरे विश्व कप में वास्तव में कड़ा संघर्ष किया।”

गौरतलब है कि भारत के हाथों आज के मुकाबले में 71 रनों की हार झेलने वाली जिंबाब्वे की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर- 12 के मुकाबले में 1 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में जिंबाब्वे की टीम को कोई भी टीम कमतर नहीं आंक रही थी। हालांकि, जिंबाब्वे का सफर भारत के हाथों हारकर सुपर 12 चरण में ही थम गया है।

अगर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की बात करें तो ग्रुप बी से भारत (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची है जबकि ग्रुप ऐसे इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता