IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (Team India vs Australia) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा चुका है।
जहां पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त ली ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है।
इस मुकाबले से पहले मेजबान टीम यानी कि आस्ट्रेलिया ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए एक खिलाड़ी को स्क्वाड में जोड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने ब्यू वेब्स्टर को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
ये भी पढ़ें- ICC Test Ranking में बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह बने नंबर-1 तो यशस्वी-विराट को बंपर फायदा, जानिए ताजा लिस्ट
Mitchell Marsh की जगह खेल सकता है ये युवा दूसरा टेस्ट मैच
आपको बताते चलें कि मेजबान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श ने पर्थ टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन अब खबर है कि वह चोटिल हो गए हैं।
उनकी चोट को ध्यान में रखते हुए मेजबान टीम ने ब्यू वेबस्टर को टीम में जगह दी है। अगर मिचेल मार्श दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए फिट नहीं होते हैं तो इस युवा हरफनमौला खिलाड़ी को अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू करने का मौका टीम मैनेजमेंट दे सकती है।
भारत ए के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन
ब्यू वेबस्टर ने दो मुकाबले की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ए के विरुद्ध शानदार परफॉर्मेंस की थी। और उसे दौरान वे दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले प्लेयर थे।
इस खिलाड़ी ने 145 रन बनाने के साथ ही 7 विकेट भी चटकाए थे। दूसरी तरफ इन्होंने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाते हुए बीते 18 महीना में शानदार प्रदर्शन किया था।
इन्होंने वेबस्टर टूर्नामेंट में एक सीजन में पिछले वर्ष गर्मियों में 900 से ज्यादा रन बनाए थे और इन्होंने 30 विकेट भी अपने नाम किए थे।
दूसरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।
ये भी पढ़ें- तैयार हो रहा दूसरा गौतम गंभीर, 200 स्ट्राइक से बल्ले से मचाता तूफान, जल्द मिल सकता टीम इंडिया में मौका