संजू सैमसन ने बल्ले से मचाया तूफान, LSG के धुरंधर ने की छक्कों की बरसात, हार्दिक पांड्या की टीम को मिली करारी हार

मौजूदा समय में खेली जा रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में हिस्सा ले रही सभी टीम जीत हासिल करने के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं।

बीते दिन यानी कि 1 दिसंबर 2024 को कई मैच खेले गए। पिछले सीजन में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलने वाले आयुष बडोनी ने दिल्ली को अपनी परफॉर्मेंस के बलबूते जीत दिलाई।

दिल्ली को मिला था 146 रनों का लक्ष्य

दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमाचल प्रदेश में निर्धारित 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 145 रन टांगे थे। हिमाचल प्रदेश के लिए मुकाबले में एस वर्मा ने सर्वाधिक 36 रन बनाएं।

मुकाबले में मिले 146 रनों के जवाब में दिल्ली की टीम ने 15 वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया। दिल्ली के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आयुष बदोनी ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए महज 39 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 70 रन कूट डालें।

सौराष्ट्र ने बड़ौदा को हराया

मुश्ताक अली ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए एक मुकाबले में बड़ौदा की टीम को सौराष्ट्र के हाथों हार झेलनी पड़ी है, हालांकि हार्दिक पांड्या बड़ौदा की टीम में टीम में शामिल नहीं थे।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली सौराष्ट्र की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर स्कोर बोर्ड पर 266 रन लगाए थे। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 59 रन खर्च किए।

जवाब में 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़ौदा के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। 20 और बल्लेबाजी करने के बाद बड़ौदा की टीम अपने 8 विकेट गंवाकर 188 रन ही बना पाई।

हैदराबाद VS पंजाब मैच में पंजाब ने मारी बाज़ी

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अंतर्गत ग्रुप एक के एक मुकाबले में पंजाब की टीम ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से पराजित किया है। पंजाब के लिए अनमोल प्रीत सिंह ने 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पंजाब की टीम ने 20 और बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 196 रन लगाए थे।

दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने वाली हैदराबाद की टीम की शुरुआती बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हैदराबाद की टीम आखिर में लक्ष्य को हासिल करने से 7 रन पीछे रह गई। पंजाब के लिए इस मुकाबले में नमन ने चारों ओर गेंदबाजी करते हुए 19 रन के एवज में 5 विकेट झटके हैं।

गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक अन्य मैच में गोवा और केरल की टीमें एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश कर रही हैं। मुकाबले में पहले बैटिंग कर रही केरल के लिए कप्तान संजू सैमसन ने विस्फोटक पारी खेलते हुए चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- WTC Final में मिली इंट्री तो ऐसे हो सकती 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जानिए किन खिलाड़ियों का कट सकता पत्ता