इस समय देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है। वहीं इस कोरोना वायरस का असर अब भारतीय रेलवे पर भी पड़ा है, दरअसल, कोरोना संकट के अकारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर देने की खबर है।
जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह से ईस्टर्न रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं ईस्टर्न रेलवे ने जो 16 ट्रेनें कैंसिल करिऊ अहिया उसकी वजह से पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्री प्रभावित होंगे। वहीं कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और यात्रियों की संख्या में कमी के कारण रेलवे ने ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है।
वहीं ट्रेन कैंसिल होने की खबर ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट जारी करके दी है। ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा है कि 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है। 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा। बता दें इसमें कुछ ट्रेनें 4 मई और कुछ ट्रेनें 9 मई तक कैंसिल रहेंगी।
पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों रद्द किया गया है । pic.twitter.com/Z7QFT8rq7V
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 4, 2021
इस लिस्ट में देखें किन ट्रेनों को किया गया कैंसिल :
ट्रेन नंबर – 02019 हावड़ा-रांची
ट्रेन नंबर – 02020 रांची-हावड़ा
ट्रेन नंबर – 02339 हावड़ा-धनबाद
ट्रेन नंबर – 02340 धनबाद हावड़ा
ट्रेन नंबर – 03027 हावड़ा-अजीमगंज
ट्रेन नंबर – 03028 अजीमगंज-हावड़ा
ट्रेन नंबर – 03047 हावड़ा-रामपुरहाट
ट्रेन नंबर – 03048 रामपुरहाट-हावड़ा
ट्रेन नंबर – 03117 कोलकाता-लालगोला
ट्रेन नंबर – 03118 लालगोला-कोलकाता
ट्रेन नंबर – 03187 सियालदह रामपुरहाट
ट्रेन नंबर – 03188 रामपुरहाट-सियालदह
ट्रेन नंबर – 03401 भागलपुरदानपुर
ट्रेन नंबर – 03402 दानापुर-भागलपुर
ट्रेन नंबर – 03502 आसनसोल-हल्दिया
ट्रेन नंबर – 03501 हल्दिया-आसनसोल
आपको बता दें, भारत में इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। वहीं भारत में इस कोरोना के दिन-प्रतिदिन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं साथ ही कई लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है।